Animal ने काटा गदर,दंगल-पठान सब का रिकॉर्ड ध्वस्त;400 करोड़ का आंकड़ा पार

Animal ने काटा गदर,दंगल-पठान सब का रिकॉर्ड ध्वस्त;400 करोड़ का आंकड़ा पार

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार छाई हुई है। ये फिल्म 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी से लेकर एक्टर्स के हर किरदार तक, ऑडियंस को सब कुछ काफी पसंद आ रहा है। ‘एनिमल’ को रिलीज हुए 10 दिनों का वक्त बीत चुका है, बावजूद इसके ये फिल्म हर दिन कमाई का नया रिकॉर्ड बना रही है।

rajeshswari

वहीं, इस फिल्म को एक्टर रणबीर कपूर के करियर का टर्निंग पॉइंट कहा जा रहा है। ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर का किरदार बेहद दमदार है। दर्शक इस फिल्म को देखने के बाद उनकी एक्टिंग स्किल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं, अगर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो ‘एनिमल’ हर रोज करोड़ों का कारोबार कर रही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि रणबीर की ‘एनिमल’ ने कई बड़ी फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

जी हां, एक्शन, थ्रिलर, रोमांस, क्राइम, इंटिमेशन और इमोशन समेत मनोरंजन की कम्पलीट डोज देने वाली ये फिल्म 10 दिन के बाद 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। आलम ये है कि दस दिन बाद भी ‘एनिमल’ का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। रिलीज के दसवें दिन फिल्म 37 करोड़ का करोबार करने के साथ ही अब तक 427 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है।

इस तरह रणबीर की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने ‘पठान’, ‘जवान’, ‘दंगल’ समेत कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘एनिमल’ 10वें दिन के हाईएस्ट कलेक्शन की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। हालांकि ये फिल्म सनी देओल की ‘गदर-2’ से अभी पीछे चल रही है। आइए जानते हैं कि रणबीर की ‘एनिमल’ ने किन-किन फिल्मों को पछाड़ा है।

इसे भी पढ़े   Maha Navami 2023 : नवरात्रि महानवमी आज, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त

10वें दिन हाईएस्ट कलेक्शन करने वाली फिल्मों की लिस्ट
‘गदर 2′ : 38.9 करोड़ रुपए
‘एनिमल’ : 37 करोड़ रुपए
‘दंगल’ : 30.69 करोड़ रुपए
‘जवान’ : 30.1 करोड़ रुपए
‘संजू’ : 28.05 करोड़ रुपए
‘टाइगर जिंदा है’ : 22.23 करोड़ रुपए
‘पठान’ : 13.5 करोड़ रुपए

बहरहाल, संदीप रेड्डी वांगा द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी भी अहम किरदार निभा रहे हैं। अब देखना होगा कि ये फिल्म आगे और कौन-कौन से रिकॉर्ड तोड़ेगी ।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *