सनी लियोनी का लिंक्डइन अकाउंट ब्लॉक किए जाने के बाद हुआ रीस्टोर,बोलीं-‘पता चल गया मैं रियल हूं…’

सनी लियोनी का लिंक्डइन अकाउंट ब्लॉक किए जाने के बाद हुआ रीस्टोर,बोलीं-‘पता चल गया मैं रियल हूं…’

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने ट्विटर पर अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर कर जानकारी दी है कि एम्पलॉयमेंट फोकस्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर फाइनली उनकी वापस हो गई है। दरअसल, एक्ट्रेस ने बीते दिन ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर बताया था कि उनका लिंक्डइन अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है। इसके बाद सनी ने ट्विटर पर लिंक्डइन को टैग करते हुए उनसे उनका अकाउंट रीस्टोर करने के लिए कहा था। जो एक महीने पहले ही उन्होंने ओपन किया था।

rajeshswari

सनी ने लिंक्डइन पर कमबैक की खुशी की जाहिर
वहीं लिंक्डइन पर कमबैक की खुशी जाहिर करते हुए जिस्म 2 एक्ट्रेस ने कहा,”हे व्हाट्सएप! आप जानते हैं क्या, मैं बहुत खुश हूं। लिंक्डइन को पता चल गया है कि मैं रियल हूं एंड गेस व्हाट, यह मैं हूं। रियल सनी लियोनी और मैं लिंक्डइन पर वापस आ गई हूं। मैं आप सभी को वहां देखने का इंतजार नहीं कर सकता।”

लिंक्डइन अकाउंट बंद होने पर शेयर की थी वीडियो
बता दें कि इससे पहले सनी ने 25 फरवरी को सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कहा था,”लिंक्डइन पर एक महीने के शानदार परफॉर्मेंस के बाद, उन्होंने मेरा अकाउंट ब्लॉक करने का फैसला किया क्योंकि उन्हें लगा कि यह रियल सनी लियोनी नहीं है। यह मैं ही थी वैसे। मैं समझती हूं कि मेरे अकाउंट पर बहुत ज्यादा ट्रैफ़िक था लेकिन लिंक्डइन द्वारा मेरे पर्सनल पेज को हटाने की ये कोई वजह नहीं थी। यह बहुत बुरा है और मुझे उम्मीद है कि वे अपना फैसला बदल देंगे क्योंकि उन्होंने मुझे एक ईमेल भी नहीं भेजा था या यह फैसला लेने से पहले मुझे इंफॉर्म नहीं किया था।” उन्होंने आगे कहा कि उन्हें इस कम्यूनिटी के साथ जुड़ने में बहुत मजा आ रहा है और अगर किसी के पास उनके लिए कोई सलाह है तो यह मददगार होगी।

इसे भी पढ़े   नोएडा की हाईराइज सोसाइटी में रेव पार्टी, पुलिस ने की रेड तो हालात देख रह गई दंग

सनी लियोनी वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी लियोनी की किटी में ‘शेरो’ और अनुराग कश्यप की ‘कोटेशन गैंग’ है। सनी ‘मस्तीजादे’,‘रागिनी एमएमएस 2’, ‘जिस्म 2’, ‘वन नाइट स्टैंड’, ‘बेइमान लव’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *