परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की सगाई की अनसीन फोटोज आईं सामने,ऐसे नजर आए दोनों सितारे

परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की सगाई की अनसीन फोटोज आईं सामने,ऐसे नजर आए दोनों सितारे

नई दिल्ली। 13 मई को परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने एक दूसरे को अंगूठी पहनाकर अपने रिश्ते का आधिकारिक ऐलान किया। सोशल मीडिया पर इन दोनों ने जैसे ही सगाई की तस्वीरें शेयर की तो फैंस खुशी से झूम उठे। वहीं अब परिणीति चोपड़ा ने अपनी सगाई की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में राघव और परिणीति के अलावा परिवार के लोग और करीबी दोस्त नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें सगाई सेरेमनी शुरू होने से पहले की है। देखिए राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई की इनसाइड अनसीन फोटोज।

rajeshswari

सगाई सेरेमनी में शरीक हुए ज्ञानी हरप्रीत सिंह
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने दिल्ली में सगाई की। इन दोनों की सगाई में श्री अकाल तख्त साहिब के 30वें जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह भी पहुंचे। इन्होंने पहुंचकर इन दोनों सितारों को आशीर्वाद दिया।

सगाई से पहले हुआ पाठ
परिणीति और राघव ने सगाई से पहले सुखम साबित पाठ हुआ। इसके बाद 6 बजे अरदास हुई। एक्ट्रेस ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें ये दोनों कार्यक्रम होते हुए नजर आ रहे हैं।

ऐसे नजर आए परिणीति-राघव
तस्वीरों में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा परिवार वालों के साथ नजर आए। एक्ट्रेस सिर को दुपट्टे से ढकी नजर आईं तो वहीं राघव भी रुमाल से सिर को कवर करते दिखे।

लगे खूबसूरत
इन तस्वीरों में परिणीति और राघव काफी खुश नजर आए,इस मौके पर परिणीति क्रीम और व्हाइट कॉम्बिनेशन का सूट पहने दिखीं तो वहीं राघव कुर्ता पायजामा में नजर आए. तस्वीरों में दोनों एक साथ काफी खूबसूरत लगे।

इसे भी पढ़े   पत्नी ने कुल्हाड़ी से की पति के किए दो टुकड़े,बेटों की मदद से इस तरह ठिकाने लगाया शव

खुद शेयर की फोटोज
सगाई की इनसाइड फोटोज को परिणीति और राघव ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-‘श्री अकाल तख्त साहिब के 30वें जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने हमें आशीर्वाद दिया। सगाई में उनकी मौजूदगी हमारे लिए खास थी।’ खबरों की मानें तो ये दोनों सितारे इसी साल शादी कर सकते हैं,हालांकि शादी की तारीख का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *