अद एस के पूर्व विधायक का पुत्र दुष्कर्म में गिरफ्तार,गरमाई सियासत
शादी का झांसा देकर कई बार संबंध बनाने,जबरिया दुष्कर्म,धमकी देने का आरोप
सोनभद्र । पखवाड़े भर पूर्व दुद्धी कोतवाली में अद एस के पूर्व विधायक हरिराम चेरो के पुत्र मंगलम चेरो के खिलाफ दर्ज किए गए दुष्कर्म मामले में आखिरकार बुधवार को गिरफ्तारी कर ली गई। पिछले साल भी पूर्व विधायक के एक पुत्र पर अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था। बाद में प्रकरण सलट गया। इस वर्ष दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया जिसमें आरोपी बताए जा रहे विधायक के पुत्र को पुलिस के शिकंजे में आना पड़ा। इससे जहां दुद्धी विधानसभा की सियासत गरमा उठी है। वहीं, पुलिस की तरफ से आरोपी को पूछताछ के बाद धारा 115 (2), 352, 351(3), 64(2)एम बीएनएस के तहत चालान कर दिया गया।
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने गत 27 नंवबर 2024 को पुलिस को एक तहरीर दी थी। आरोप लगाया ाा कि मंगलम चेरो पुत्र हरिराम चेरो निवासी गड़दरवा, थाना हाथीनाला ने शादी का झांसा देकर मेरे साथ कई बार दुष्कर्म किया। मार-पीट की। जान से मारने की धमकी दी। संबंधों के बनाए गए वीडियो को भी वायरल किए जाने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया गया। इस पर पुलिस ने धारा 115 (2), 352, 351(3), 64(2)एम बीएनएस के तहत केस दर्ज कर प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी। पखवाड़े भर की छानबीन के बाद 18 दिसंबर 2024 को आरोपी मंगलम को गिरफ्तार कर उपरोक्त धाराओं के तहत चालान कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अमरनाथ यादव, कांस्टेबल अनुराग की मौजूदगी वाली टीम ने गिरफ्तारी की।
धमकी देकर बुलाने का लगाया गया था आरोप
पीड़िता की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया था कि 16 नवंबर 2024 की पूर्वान्ह 11 बजे मंगलम ने फोन कर दुद्धी बुलाया। न आने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। दुद्धी पहुंचने पर शिवाजी तालाब के पास स्थित एक मकान में ले गया। वहां उससे जबरिया दुष्कर्म किया। पूर्व में किए वायदे की याद दिलाते हुए शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोप है कि उसकी लात-घूंसे पिटाई की गई। धमकियां दी गई। तहरीर में जहां मंगलम को पूर्व विधायक हरिराम चेरो का पुत्र बताया गया था। वहीं कार्रवाई न होने पर किसी वक्त बड़ी घटना होने की आशंका जताई थी। वहीं, आरोपी पक्ष की तरफ से शिकायतकर्ता और उसके परिवार पर मंगलम को ही अगवा किए जाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया गया था।