पेड़ से टकराई चार पहिया वाहन,एक की मौत छ लोग घायल

पेड़ से टकराई चार पहिया वाहन,एक की मौत छ लोग घायल
ख़बर को शेयर करे

मिर्जापुर। मड़िहान मिर्जापुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बंदेइया निवासी एक परिवार बेटी के ससुराल जौनपुर में आयोजित प्रीतिभोज में सपरिवार सहित शामिल होने गए थे।चार पहिया गाड़ी से अपने घर बंदेइया लौट रहे थे । गाड़ी सोमवार के सुबह अनियंत्रित होकर बरकछा घाटी के समीप पेड़ से टकरा गई। जिससे मौके पर एक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गोपाल सोनकर निवासी ग्राम बंदेइया । बेटी के ससुराल ‌में प्रितिभोज में शामिल होकर चार पहिया वाहन से घर लौट रहे थे। ज्यों ही गाड़ी बरकछा घाटी पर पहुंची अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। जिससे मौके पर ही गोपाल सोनकर की मौत हो गई। छ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों के मदद से घायलों को मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर भेजवाया गया। जिसमें से तीन लोगों का हालत बेहद गंभीर देखते हुए मंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया।तीन लोगों का इलाज मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर में चल रहा है। जानकारी के अनुसार गाड़ी में गाड़ी चालक को लेकर कुल 7 लोग सवार थे। नाज़ुक स्थिति तीनों लोगों में चालक भी है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   पूरे दिन जाम से जूझते रहे मंडुवाडीह में राहगीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *