गैंगवार से थर्राया राजस्थान,पेशी के लिए लाए जा रहे गैंगस्‍टर कुलदीप को गोलियों से भूना

गैंगवार से थर्राया राजस्थान,पेशी के लिए लाए जा रहे गैंगस्‍टर कुलदीप को गोलियों से भूना
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। राजस्‍थान का भरतपुर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। यहां गैंगस्‍टर कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने वारदात को उस वक्‍त अंजाम दिया जब जघीना को जयपुर जेल से भरतपुर कोर्ट पेशी के लिए लाया जा रहा था। बदमाशों ने पहले पुलिसकर्मियों की आंख में मिर्ची झोंकी उसके बाद जघीना को गोलियों से छलनी कर दिया। बताया जा रहा है कि कुलदीप को 25 गोलियां लगी।

टोल प्‍लाजा पर रोकी बस और बरसाने लगे गोलियां
बीजेपी नेता कृपाल सिंह जघीना हत्याकांड का मुख्‍य आरोपी था कुलदीप
पुलिस वैन की जगह रोडवेज बस से लाया जा रहा था कोर्ट
बाइक और स्‍कॉर्पियो पर आए थे बदमाश
पुलिसवालों की आंख में झोंकी मिर्ची,कर दिया गोलियों से छलनी

पुलिस रोडवेज बस से ही जयपुर से भरतपुर कोर्ट में बदमाश को पेशी पर लेकर आ रही थी। जहां आगरा-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित आमोली टोल प्लाजा से बस के निकलते ही बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। इसमें कुछ रोडवेज बस यात्रियों के भी घायल होने की बात सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक टोल प्‍लाजा पर अचानक से पीछे से आई बदमाशों की गाड़ी नेराजस्थान रोडवेज की उस बस को रुकवा दिया जिसमें कृपाल जगीना हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप और विजयपाल मौजूद थे पुलिस की मौजूदगी में ही बस के अंदर ही बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। शूटआउट में विजयपाल गंभीर रूप से घायल है।

बता दें कि पिछले दिनों हुए भाजपा नेता कृपाल सिंह जघीना हत्याकांड के मामले में महाराष्ट्र की कोल्हापुर पुलिस के सहयोग से भरतपुर पुलिस ने गोवा पहुंचने से कुछ घंटे पहले कुलदीप सिंह जघीना समेत 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था।

इसे भी पढ़े   पटना आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करने बिहार पहुंची NIA की टीम,ठिकाने पर हो रही छापेमारी

इस पुलिस गिरफ्तर में गैंगस्टर कुलदीप सिंह उर्फ गौरु पुत्र कुंवर जीत (28), प्रभाव सिंह उर्फ भोला पुत्र महावीर सिंह (22) एवं राहुल जाट पुत्र परमवीर सिंह (28) निवासी जघीना थाना उद्योग नगर,विश्वेंद्र सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह (28) निवासी गांव पाली थाना हेलेना हाल शास्त्री नगर थाना मथुरा गेट और विजय पाल सिंह उर्फ भूरा पुत्र वीरेंद्र सिंह (28) निवासी नगला खंगर उवार थाना उद्योग नगर को गिरफ्तार किया था।

संजीव जीवा हत्याकांड की याद ताजा
इससे पहले यूपी में मुख्तार अंसारी गैंग के शार्प शूटर संजीव जीवा माहेश्वरी पर भी लखनऊ कोर्ट में पेशी के दौरान हमला हुआ था। मुजफ्फरनगर जेल में बंद जीवा की बीती 7 जून को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसे अंदेशा नहीं था कि कोई उस पर लखनऊ कोर्ट में हमला कर सकता है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *