इजरायल दौरे पर जाएंगे जर्मन चांसलर,PM नेतन्याहू से करेंगे मुलाकात

इजरायल दौरे पर जाएंगे जर्मन चांसलर,PM नेतन्याहू से करेंगे मुलाकात
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आने वाले दिनों में इजरायल की यात्रा पर विचार कर रहे हैं,लेकिन अभी तक इसको लेकर फाइनल डिसीजन नहीं लिया गया है। बाइडेन का इजरायल दौरा हमास के क्रूर हमले के बाद सहानुभूति और समर्थन का एक शक्तिशाली प्रतीक होगा। आपको बता दें कि पीएम नेतन्याहू ने बीते रविवार को बाइडेन को इजरायल आने का न्योता दिया था।

गाजा बॉर्डर पर हमास के आतंकी ढेर,घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश
गाजा बॉर्डर पर हमास के आतंकी को ढेर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि वो घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।

गाजा पट्टी से पलायन कर रहे लोगों पर हमास ने किया हमला
IDF ने दावा किया है कि शुक्रवार, 13 अक्टूबर को उत्तर से पलायन कर रहे गाजा पट्टी के एक जत्थे पर हमास ने हमला किया था, जिसमें 70 लोगों की जान चली गई। आपको बता दें कि मरने वालों में ज्यादातर बच्चे शामिल थे।

इजरायली सेना ने हमास के कई हथियारों को जब्त किया
इजरायली सेना ने हमास के कई हथियारों को जब्त किया है। हालांकि, IDF का कहना है कि जब्त किए गए हथियार हमास के खजाने का केवल 20 प्रतिशत ही है, जिसका उपयोग उसने इजरायल पर हमला करने के लिए किया था।

लेबनान बॉर्डर पर स्थिति तनावपूर्ण
लेबनान बॉर्डर पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने इजरायल पर हवाई हमला किया है, जिसका इजरायली सेना करारा जवाब दे रही है।

इसे भी पढ़े   'नेहरू सरनेम रखने में क्या शर्मिंदगी है' पर कांग्रेस ने PM मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव किया पेश

गाजा में रहने वाले सभी फिलिस्तीनियों का प्रतिनिधित्व हमास नहीं करता:बाइडेन
सीबीएस न्यूज के साथ बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हमास बर्बरता में लगा हुआ है,जो नरसंहार के समान है। उन्होंने कहा-‘गाजा में रहने वाले सभी फिलिस्तीनियों का प्रतिनिधित्व हमास नहीं करता है। मुझे लगता है कि गाजा पर फिर से अपना प्रभुत्व हासिल करना इजरायल के लिए बड़ी गलती साबित हो सकती है। हालांकि,अभी इसके सिवा कोई विकल्प भी नहीं है। इजरायल के लिए उत्तर में हिज्बुल्लाह और दक्षिण में हमास का खात्मा करना बहुत जरूरी हो गया है।’

गाजा पट्टी पर रातभर एयरस्ट्राइक चली
गाजा पट्टी पर रातभर एयरस्ट्राइक चली। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा है कि हमास का खात्मा जरूरी है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *