GF करती थी दूसरे लड़के से बात,BF ने गला घोंटकर उतारा मौत के घाट
नई दिल्ली। फर्श बाजार थाना क्षेत्र में मंगेतर की हत्या कर फरार होने वाले आरोपित को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है।आरोपी सुल्तान विश्वास नगर गली नंबर 10 में किराए के कमरे में रहता है और ई कामर्स डिस्ट्रीब्यूशन का काम करता है। शमा न्यू संजय अमर कालोनी में रहती थी और एक सलून में काम करती थी। शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने बताया कि रविवार शाम करीब पौने पांच बजे फोन विश्वास नगर गली नंबर दस में एक मकान में कमरे के अंदर संदिग्ध परिस्थिति में बैग रखे होने की जानकारी मिली थी। पुलिस तुरंत फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। वहां पहुंचकर बैग की तलाशी ली तो उसमें एक 23 वर्षीय युवती का शव मिला।
इस वजह से नाराज था आरोपी
पुलिस के मुताबिक गला घोंटकर महिला को मारा गया था। शुरुआती जांच में पता चला कि सुल्तान और शमा की शादी होने वाली थी। लेकिन उसको शमा के किसी और से बात करने से नाराजगी थी। हत्या वाले दिन भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। गुस्से में आरोपी ने आपा खो दिया और गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को पालीथीन में लपेटकर एक कट्टे में रखकर फरार हो गया। जिस कमरे से शमा का शव मिला उसे सुल्तान ने किराए पर लिया हुआ है। आरोपी के परिवार ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज करायी थी।
एक चाबी से खुला राज
दिल्ली पुलिस शायद हत्यारे तक नहीं पहुंच पाती। लेकिन चाबी ने हत्या का राज खोल दिया। दरअसल हुआ यूं कि जिस किराए के कमरे में सुल्तान और शमा रहते थे उसकी एक चाबी सुल्तान के पास और दूसरी चाबी उसी के साथ करने वाले एक कर्मचारी के पास थी। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद जब सुल्तान फरार हो गया तो उसके साथ करने वाले उसके घर पहुंचे और दूसरी चाबी की मदद से कमरे को खोला तो दंग रह गए। कमरे के अंदर एक कट्टे में शमा की शव मिला। सुल्तान के साथी ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने अपनी तफ्तीश में सुल्तान के फोन को ट्रैक करना शूरू किया तो फोन बंद मिला। लेकिन तकनीकी मदद से यह पता चला कि वो मुंबई के मुलुंड इलाके में छिपा हुआ है। पुलिस की टीम मुंबई पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।