डीजे बजाने को लेकर घराती व बाराती आपस में भिड़े
डीडीयू नगर (जनवार्ता)। अलीनगर स्थित एक लान में आयोजित शादी में डीजे बजाने को लेकर घराती और बाराती आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। इससे शादी में अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला शांत कराया। वहीं पुलिस की मौजूदगी में ही शादी कराई गई।
अलीगनर स्थित लान में बारात आई थी। उसी दौरान डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया। इसमें तू-तू-मैं-मैं के बाद मारपीट होने लगी। घायल युवक का आरोप है कि डीजे वाले ही ने उसे मारा। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। इसके बाद पुलिस लौट गई। पुलिस के जाते ही घराती-बराती फिर भिड़ गए। दोबारा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में शादी संपन्न कराई गई।