बहन के अंतिम संस्कार के बाद भावुक हुए हर्षल पटेल,लिखा इमोशनल पोस्ट

बहन के अंतिम संस्कार के बाद भावुक हुए हर्षल पटेल,लिखा इमोशनल पोस्ट
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। आईपीएल 2021 में पर्पल कैप विजेता रह चुके रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने बहन के अंतिम संस्कार के बाद सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। हर्षल की बहन का हाल ही में निधन हो गया था इस खबर को सुनते ही वह मैच के तुरंत बाद एक दिन के लिए अपने घर चले गए थे। बहन के अंतम संस्कार में शामिल होने के बाद क्वारंटीन की वजह से हर्षल को तीन दिन तक बायो-बबल से बाहर रहना पड़ा था। हालांकि इसके बाद वह फिर से टीम से जुड़ चुके हैं और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में वह टीम का हिस्सा भी थे। उन्होंने 4 ओवर में 48 रन दिए थे और उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली थी।

हर्षल ने इंस्टाग्राम पर अपनी बहन संग फोटो शेयर कर लिखा, ‘आप दयालु और खुशमिजाज इंसान थीं। आपने मुस्कान के साथ अपने जीवन में मुश्किलों का सामना किया और अपनी अंतिम सांस तक किया। मैं जब भारत आने से पहले आपके साथ अस्पताल में था, तो आपने मुझसे कहा था कि मेरे बारे में चिंता मत करो और अपने खेल पर ध्यान दो। आपकी इन्हीं शब्दों की वजह से मैं पिछले मैच में मैदान पर खेलने की हिम्मत जुटा पाया। अब आपको सम्मान देने के लिए मैं इतना ही कर सकता हूं। मैं वो सब करूंगा, जिससे आपको मुझ पर गर्व होगा। मैं आपको हमेशा याद करूंगा और मिस करूंगा।

हर्षल आईपीएल 2021 में 32 विकेटों के साथ पर्पल कैप विजेता थे। हालांकि इस सीजन में उन्होंने अब तक पांच मैचों में छह ही विकेट चटकाए हैं। आरसीबी ने इस बार आईपीएल नीलामी में हर्षल को 10 करोड़ रुपए की मोटी रकम में खरीदा है। आईपीएल 2021 में आरसीबी ने हर्षल पटेल को 20 लाख के बेस प्राइज में अपनी टीम में शामिल किया था। इस खिलाड़ी ने पिछले सीजन सबसे अधिक 32 विकेट चटकाते हुए यह बता दिया था कि वह 20 लाख से ज्यादा कीमत के हकदार है।

इसे भी पढ़े   ब्रिटेन में भारतीय मूल के डॉक्टर को जेल:रेप के आरोप में कोर्ट ने सुनाई 4 साल की सजा

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *