जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में 45 चिकित्सकों की नियुक्ति
वाराणसी (जनवार्ता)। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत 45 नए संविदा चिकित्सकों की नियुक्ति को मंजूरी दी गई, जिन्हें शहरी अस्पतालों में तैनात किया जाएगा। जिलाधिकारी ने इनके नियुक्ति पत्र जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरित कराने के निर्देश दिए।बैठक में लंबे समय से अनुपस्थित ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक काशी विद्यापीठ को चेतावनी दी गई।
जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण में तेजी लाने के लिए जनसहभागिता बढ़ाने, प्रसव केंद्रों की संख्या बढ़ाने तथा आशा कार्यकर्ताओं को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण दिवसों के प्रभावी निरीक्षण पर जोर दिया। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने पीपीटी के माध्यम से स्वास्थ्य मिशन की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी और यूनिसेफ व डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।