सीएचसी सारनाथ में महिला की जननांग कॉस्मेटिक सर्जरी सफल

सीएचसी सारनाथ में महिला की जननांग कॉस्मेटिक सर्जरी सफल

मानसिक तनाव से मिली राहत

वाराणसी (जनवार्ता)। शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सारनाथ में पहली बार एक अविवाहित महिला की जननांग कॉस्मेटिक सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। डॉ. किरण जायसवाल के नेतृत्व में संपन्न हुई इस जटिल सर्जरी से महिला को मानसिक तनाव और अवसाद से उबरने में मदद मिली। परिजन इस सफलता से अत्यंत प्रसन्न हैं।

डॉ. किरण ने बताया कि ओपीडी में एक महिला अत्यधिक चिंता की स्थिति में पहुंचीं और उन्होंने अपने निजी स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या साझा की, जो उनके भावी वैवाहिक जीवन को लेकर उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर रही थी। महिला की स्थिति को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी से परामर्श के बाद सर्जरी का निर्णय लिया गया।

महिला की पारिवारिक सहमति के बाद ढाई घंटे चले इस ऑपरेशन में निश्चेतक डॉ. भारत भूषण शुक्ल तथा नर्सिंग स्टाफ ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। सर्जरी पूरी तरह सफल रही और महिला की मानसिक स्थिति में भी तेजी से सुधार देखा गया।

डॉ. किरण ने बताया कि जननांग कॉस्मेटिक सर्जरी वह प्रक्रिया है, जिसमें अंगों के आकार, स्वरूप या कार्य में आवश्यक सुधार किया जाता है, जिससे व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक राहत मिलती है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने सर्जरी की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के प्रयासों से जनपद के सीएचसी-पीएचसी स्तर पर उन्नत चिकित्सा उपकरण और संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। अब विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सीएचसी स्तर पर लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, कॉस्मेटिक सर्जरी और हिप रिप्लेसमेंट जैसे ऑपरेशन भी संभव हो रहे हैं।

इसे भी पढ़े   एक टमाटर बदल देगा स्किन की काया!इन परेशानियों का है रामबाण इलाज,करें इस्तेमाल

उन्होंने यह भी बताया कि शहरी सीएचसी चौकाघाट एवं दुर्गाकुंड में डायलिसिस सेवाएं भी सुचारु रूप से संचालित हो रही हैं, जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *