पति ने धारदार हथियार से की पत्नी की हत्या,बाद में फांसी लगा ली
सुलतानपुर। सुलतानपुर जिले के कुड़वार क्षेत्र में गुरुवार को आपसी कलह को लेकर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित रूप से धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) शिवम मिश्रा ने बताया कि कुड़वार थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव के निवासी आफाक (52) ने अपनी बीवी किस्मतउन्निसा (46) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और बाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
माता-पिता की मौत पर उनके बच्चों के चीखने—चिल्लाने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
एक साल से पति-पत्नी में थी अनबन
पुलिस के मुताबिक शुरुआती पड़ताल में पता चला है कि आफाक पिछले करीब एक साल से डिप्रेशन में था। इसी बात को लेकर उसकी अपनी पत्नी से अनबन रहती थी।
गुरुवार को मामला बढ़ने पर आफाक किस्मतउन्निसा को छत पर ले गया और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी और बाद में खुद फांसी लगा ली।
मृतक दम्पति के तीन बेटे व दो बेटियां हैं।