Homeराज्य की खबरेंएकतरफा प्‍यार में आशिक बना हैवान,मां के सामने ही कर दी 12...

एकतरफा प्‍यार में आशिक बना हैवान,मां के सामने ही कर दी 12 साल की बच्‍ची की हत्या

नई दिल्ली। मुंबई के कल्याण इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक तरफा प्‍यार में सनकी आशिक ने 12 साल की एक बच्‍ची की चाकूओं से गोद कर हत्या कर दी। आप जानकर सन्‍न रह जाएंगे कि हत्यारे ने बच्‍ची को उसकी मां के सामने ही मौत के घात उतार दिया। पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतका पर सनकी आशिक ने 10 बार किया चाकू से वार
बार-बार लड़की को भेज रहा था प्रेम प्रस्‍ताव

लड़की के इंकार करने पर आपा खो बैठा आरोपी
जानकारी के मुताबिक हत्यारे की उम्र 20 साल बतायी जा रही है। वो बार-बार 12 साल की लड़की को प्रपोज कर रहा था। लड़की हर बार उसके प्रपोजल को मना कर दे रही थी। बार-बार के रिजेक्शन से आरोपी आपा खो बैठा और बुधवार को लड़की के घर पहुंच गया। उसने उसकी मां के सामने ही चाकू मारकर लड़की की हत्या कर दी।

लड़की पर एक के बाद एक 10 बार चाकू से हमला
पुलिस ने बताया कि आरोपी पर हैवानियत इस तरह सवार थी कि उसने लड़की पर लगातार 10 बार चाकू से हमला किया। मृतका की मां चींखती रही लेकिन मदद के लिए कोई नहीं आया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार होने की फिराक में था लेकिन स्‍थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है

इसे भी पढ़े   देश में 50000 नौकर‍ियां देगा लुलु ग्रुप,3 साल में यहां करेगा 10000 करोड़ का निवेश

दिल्‍ली में भी प्रेमी से बदला लेने के लिए प्रेमिका ने उसके बेटे की हत्या की
दिल्‍ली के इंद्रपुरी में 11 साल के बच्चे की सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। 3 दिन कड़ी मेहनत और करीब 300 CCTV कैमरे को खंगालने के बाद पुलिस मासूम के कातिल तक पहुंच पाई। कातिल कोई नहीं बल्‍कि मासूम के पिता की लिव इन पार्टनर पूजा थी। उसने कुछ दिन पहले 11 साल के दिव्‍यांश उर्फ बिट्टू की गला घोंटकर हत्या कर दी थी और शव को घर के बेड में ही छिपा दिया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img