एलिसा हीली के धमाकेदार 142 रन, भारत को लगातार दूसरी हार
विशाखापत्तनम | महिला वनडे विश्व कप 2025 का 13वां मुकाबला महिला वनडे विश्व कप 2025 के 13वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीन विकेट से हरा दिया। यह मैच हाई-स्कोरिंग रहा, जिसमें एलिसा हीली की ऐतिहासिक शतकीय पारी ने निर्णायक भूमिका निभाई। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 330 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने 80 और प्रतिका रावल ने 75 रनों की शानदार पारी खेली। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी की। हरलीन देओल ने 38, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 22, जेमिमा रोड्रिग्स ने 33 और रिचा घोष ने 32 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एनाबेल सदरलैंड ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए, जबकि सोफी मोलिनिउक्स ने 3 विकेट झटके।
331 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत मजबूत रही। हालांकि बीच में कुछ झटके लगे, लेकिन कप्तान एलिसा हीली ने 107 गेंदों पर 142 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए मैच को ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में मोड़ दिया। लिचफील्ड ने 40 रन बनाए, जबकि एश्लेग गार्डनर ने 45 रनों का योगदान दिया। एलिसा पेरी 32 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुईं। भारत की ओर से श्री चरणी ने 3 विकेट लिए, जबकि अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया।
यह महिला वनडे विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज साबित हुआ। इस हार के साथ भारत की लगातार दूसरी पराजय दर्ज हुई। अब तक खेले गए चार मैचों में भारत को शुरुआती दो में जीत मिली थी, लेकिन उसके बाद दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से हार झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया इस जीत के साथ 7 अंकों पर पहुंच गया, जबकि भारत के खाते में 4 अंक ही हैं।
कुल मिलाकर, भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन गेंदबाजी एलिसा हीली के सामने बेअसर साबित हुई। यदि भारत को सेमीफाइनल की राह आसान करनी है, तो अगले मुकाबलों में गेंदबाजों को बेहतर रणनीति के साथ उतरना होगा।