जिलाधिकारी ने ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का किया मासिक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का किया मासिक निरीक्षण

वाराणसी (जनवार्ता) । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बुधवार को तहसील सदर स्थित निर्वाचन कार्यालय के वेयरहाउस में रखी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वीवीपैट मशीनों का मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने वेयरहाउस के चारों ओर लगे सीसीटीवी कैमरों की संख्या, उनकी कार्यशीलता, कंट्रोल रूम की व्यवस्था, कक्षों में विद्युत आपूर्ति, खिड़कियों और रोशनदानों की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य पहलुओं की गहनता से जांच की।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाउस के बाहर स्थापित सीसीटीवी कैमरों के जरिए बाहरी गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया। साथ ही उप-जिला निर्वाचन अधिकारी और अन्य कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने सुरक्षा गार्डों की शिफ्टवार तैनाती, प्रवेश-निषेध प्रणाली और पूरे परिसर की समुचित निगरानी व्यवस्था को लेकर आवश्यक सुझाव और निर्देश अधिकारियों को दिए।

निरीक्षण के समय जिला सूचना अधिकारी एनआईसी अविनाश शर्मा, निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

#ईवीएम_निरीक्षण

#वीवीपैट_सुरक्षा

#मतदान_की_तैयारी

#निर्वाचन_सतर्कता

#जिलाधिकारी_का_निरीक्षण

#सुरक्षित_चुनाव

#चुनाव_की_पारदर्शिता

#जिला_निर्वाचन_कार्यालय

#लोकतंत्र_की_रक्षा

#मतदान_की_गिनती_की_सुरक्षा

#सीसीटीवी_सुरक्षा_व्यवस्था

#राजनीतिक_दल_की_मौजूदगी

इसे भी पढ़े   किसे मिलेगी फैशन डिजाइनर रोहित बल की 42 करोड़ 40 लाख की प्रॉपर्टी?मौत के 1 महीने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *