जानिए किसने किया माँ गंगा की विशेष एवं भव्य आरती
–लोगों में दिखा श्रद्धा, भक्ति और उत्साह
वाराणसी। दशाश्वमेध घाट पर गंगोत्री सेवा समिति ने बुधवार की शाम नववर्ष के स्वागत में भव्य गंगा आरती का आयोजन किया। जिसमें श्रद्धा, भक्ति और उत्साह देखा गया। यह भव्य आरती माँ गंगा का आशीर्वाद प्राप्त करने के साथ ही साथ यह वर्ष समस्त लोगों के लिए जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आने के लिए मां गंगा से प्रार्थनाएं की गई।
इस दौरान घाट पर चारों ओर दीयों की मनमोहक रोशनी, वैदिक मंत्रोच्चार और घंटियों की गूंज से पूरा वातावरण दिव्य और आध्यात्मिक बना रहा। गंगा आरती ने उपस्थित भक्तों और दर्शकों को माँ गंगा के प्रति आभार व्यक्त करने और सकारात्मकता के साथ नए साल की शुरुआत करने का संदेश दिया।
समिति के अध्यक्ष पं. किशोरी रमण दुबे का कहना है की नववर्ष का आरंभ पवित्र मन और सकारात्मक संकल्पों के साथ होना चाहिए। उन्होंने माँ गंगा के आशीर्वाद से हर नागरिक के लिए सुखद और उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया की गंगा की सफाई और संरक्षण के प्रति समिति की प्रतिबद्धता को भी उजागर किया और यह संदेश दिया कि पर्यावरण की सुरक्षा और स्वच्छता हमारा सामूहिक दायित्व है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पं. दिनेश शंकर दुबे,राजेश शुक्ला, पं.संदीप कुमार दुबे, संकटा प्रसाद, आचार्य सीताराम पाठक, पुरोहित रवि शंकर, श्याम सुंदर शिशवाला सहित अन्य समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।