सुंदरता प्रतियोगिता में वाराणसी की श्वेता बनी विजेता

सुंदरता प्रतियोगिता में वाराणसी की श्वेता बनी विजेता

वाराणसी/साहिबाबाद(जनवार्ता)। वाराणसी की मूल निवासी और वसुंधरा सेक्टर 12 की रहने वाली श्वेता सिंह ने ओपेरा मिस एंड मिसेज इंडिया 2022 में की विजेता बनी हैं।

rajeshswari

उनकी इस उपलब्धि से वाराणसी में उनके परिजन और ससुराल के लोग खुश हैं। वह गृहिणी हैं। उनके दो बच्चे भी हैं। उनके पति राहुल कुमार सिंह ट्रांसपोर्टर हैं। उन्होंने बताया कि ओपेरा मिस एंड  मिसेज इंडिया – 2022 प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था।यह आनलाइन प्रतियोगिता हुई, जिसमें 250 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।

ओपेरा मिसेज इंडिया में श्वेता सिंह ने प्रथम स्थान पाया। ससुर अरूण कुमार सिंह समेत परिवार जवाब देदस्य बेहद खुश हैं।पिता चंद्रप्रकाश सिंह और मां रेनू सिंह बेटी की उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रही है।

इसे भी पढ़े   एक टमाटर बदल देगा स्किन की काया!इन परेशानियों का है रामबाण इलाज,करें इस्तेमाल
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *