Asian Games की नई खोज, गोल्डन बॉय के बाद भारत को मिली ये दो गोल्डन गर्ल

Asian Games की नई खोज, गोल्डन बॉय के बाद भारत को मिली ये दो गोल्डन गर्ल
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। एशियन गेम्स के 10वें दिन भारत की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया। अभी तक भारत के पास सिर्फ गोल्डन बॉय (नीरज चोपड़ा) ही था लेकिन मंगलवार,3 अक्टूबर को भारत को दो गोल्डन गर्ल भी मिल गई।

5000 मीटर रेस में पारुल चौधरी ने अंतिम के 30 सेकेंड में रेस का पूरा रंग ही बदल दिया और भारत की झोली में एक और गोल्ड आ गिरा। इसी के साथ जेवेलिन थ्रो में भारतीय महिला टीम का लंबा इंतजार खत्म हुआ और अन्नू देवी ने गोल्ड जीता।

एशियन गेम्स में भारत की बेटियों का शानदार प्रदर्शन
अन्नू देवी ने जेवेलिन थ्रो में लंबे इंतजार को खत्म करते हुए रचा इतिहास

पारुल चौधरी ने 5000 मीटर रेस में आखिरी 30 सेकंड में बदला खेल
5000 मीटर दौड़ इवेंट में भारतीय महिला धावक पारुल चौधरी शुरुआत में पिछड़ गई थीं। ऐसा लगा कि वो गोल्ड मेडल तो छोड़िए सिल्वर और ब्रॉन्ज से भी बहुत पीछे रह जाएंगी। लेकिन करीब 4975 मीटर तक पिछड़ने के बाद पारुल ने वो कमाल किया जिसे देखने के बाद हर भारतीयों का सीना चौड़ा और जिंदगी में कभी हार नहीं मानने की सीख मिलेगी।

फाइनल टच से 25 मीटर की दूरी पर भारतीय धावक पारुल चौधरी ने दम दिखाया और विरोधी प्लेयर को पीछे छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने अपनी गति को और तेज किया और गोल्ड मेडल जीतने के बाद ही सांस ली। रुल ने रेस खत्म होने के बाद तिरंगे को हाथ में लिया चीन में एक बार फिर भारत का झंडा लहरा दिया।

इसे भी पढ़े   30 हजार रुपये हेरफेर में एसआई समेत पूरी पुलिस चौकी पर गिरी गाज,दो निलंबित

भारत ने 10वें दिन जैवलिन थ्रो इवेंट में भी गोल्ड मेडल जीत एक बार फिर से इतिहास रच दिया। अनुभवी अन्नू रानी का गोल्ड मेडल के लिए काफी लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया क्योंकि उन्होंने 19वें एशियाई खेलों में महिलाओं के जैवलिन थ्रो के फाइनल में सीजन का सर्वश्रेष्ठ 62.92 मीटर थ्रो किया। जकार्ता में 2018 में अपने निराशाजनक प्रदर्शन से बड़े पैमाने पर बदलाव करते हुए, अन्नू रानी ने 2022 में राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य, 2014 में एशियाई खेलों में कांस्य और 2019 दोहा एशियाई चैंपियनशिप में रजत पदक जीता, यह उनका पहला स्वर्ण पदक था।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *