मिर्जामुराद में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से चपरासी की मौत

मिर्जामुराद में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से चपरासी की मौत
ख़बर को शेयर करे

मिर्जामुराद ( जनवार्ता )। क्षेत्र के चित्रसेनपुर सब्जी मण्डी के समीप मंगलवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से राजातालाब तहसील में तैनात एक चपरासी की दर्दनाक मौत हो गई। भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के महराजगंज गांव निवासी गुलाबू खान (59) राजातालाब तहसील में अमीन के चपरासी रूप में तैनात है।रोज की तरह डियूटी खत्म कर अमीन के साथ कछवांरोड स्थित सब्जी मंडी के पास बाइक से उतर किसी वाहन के इंतजार में खड़े थे। कि वाराणसी के तरफ से जा रही एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से सड़क पर गिर गम्भीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से गम्भीर रूप से उक्त घायल को कछवांरोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक चपरासी अक्टूबर माह में रिटायर्ड होने वाले थे। जिनको चार पुत्र व सात पुत्रियां बताई गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दी।मृतक के पुत्र अफजल खान के तहरीर पर मिर्जामुराद पुलिस अज्ञात वाहन व चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाहन को सीसी फुटेज के आधार पर तलाश कर रही है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   यूपी निकाय चुनाव में पहली बार सीएम योगी ने किया 'बुआ-बबुआ' का जिक्र,'इमरती' को लेकर किया बड़ा एलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *