रेल ट्रैक पर मिला पेट्रोलपंप मालिक की बहू का शव:पिता का आरोप…

रेल ट्रैक पर मिला पेट्रोलपंप मालिक की बहू का शव:पिता का आरोप…
ख़बर को शेयर करे

मुरादाबाद। उत्तराखंड के एक पेट्रोल पंप मालिक की बहू अमीषा कामरा का शव मुरादाबाद में रेलवे ट्रैक पर मिला है। अमीषा बुधवार को शाम करीब 4 बजे से रुद्रपुर स्थित अपनी ससुराल से लापता थीं। मुरादाबाद में देर रात उनका शव कपूर कंपनी और लोकोशेड पुल के बीच मिला।

इंस्पेक्टर जीआरपी का कहना है कि अमीषा के शव के पास मिले मोबाइल फोन से शव की शिनाख्त हो सकी। इंस्पेक्टर का कहना है कि अमीषा के पास से कोई ट्रेन का टिकट नहीं मिला है। ऐसे में इस बात की संभावना अधिक है कि उन्होंने सुसाइड किया हो। हालांकि अमीषा के मायके वालों का आरोप है कि अमीषा की उनकी ससुराल वालों ने हत्या की है। फिलहाल जीआरपी ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

बरेली के कपड़ा कारोबारी की बेटी थी अमीषा
बरेली के कपड़ा कारोबारी हर महेंद्र राजपाल ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी अमीषा (25 साल) की शादी 24 फरवरी 2022 को रुद्रपुर निवासी पेट्रोल पंप संचालक सतपाल कामरा के बेटे रणवीर सिंह कामरा के साथ की थी। बुधवार शाम करीब चार बजे रणवीर सिंह ने अमीषा के मायके में फोन कर बताया कि उनकी बेटी लापता है। उसका फोन भी नहीं उठ रहा है। तभी से परिजन उसे खोजने में जुटे थे।

इंस्पेक्टर GRP ने बताया कि बुधवार रात अमीषा का शव मुरादाबाद में कपूर कंपनी और लोकोशेड पुल के बीच रेल ट्रैक पर पड़ा मिला। शव के पास में ही एक मोबाइल फोन पड़ा मिला।इसी दौरान अमीषा की बहन ने कॉल की तो फोन GRP के सिपाही ने रिसीव किया। उसने रेल ट्रैक पर युवती का शव पड़ा होने की जानकारी अमीषा की बहन को दी। ये खबर सुनते ही मायके वाले बदहवास हालत में मुरादाबाद पहुंचे। शव देखने के बाद उन्होंने उसकी शिनाख्त अमीषा कामरा के रूप में ही है।

इसे भी पढ़े   संसदीय बोर्ड से बाहर होने पर शिवराज सिंह चौहान बोले, पार्टी कहेगी तो दरी भी बिछाऊंगा

इस बीच अमीषा के पिता और भाई ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। GRP थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *