हत्या के मामले में 3 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हत्या के मामले में 3 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ख़बर को शेयर करे

गत दिनों ग्राम गरदरवा कुशम्हा के जंगल में मिला था दिनेश नामक व्यक्ति का शव
सोनभद्र।
डाला सोनभद्र हाथीनाला थाना अंतर्गत बीते 27 दिसंबर से गायब मनबसा निवासी दिनेश कुशवाहा उम्र 26 वर्ष पुत्र शिव कुमार का शव बीते सोमवार को गडदरवा कुशहवा के जंगलो में अर्धजला नर कंकाल मिला था,जिसकी पहचान गायब हुए युवक के परिजनों से कराई गई,तो मृत अवस्था में मिले शव के कपड़े व जूते से दिनेश के परिजनों ने पहचान की,जिसे लेकर 29 दिसंबर को हाथीनाला थाना में विभिन्न धारों में कई अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा भी पंजीकृत किया गया था,और पुलिस प्रशासन के द्वारा काफी खोजबीन व पूछताछ ,तलाश जारी थी । उक्त के क्रम में बीते सोमवार को एक युवक का नरकंकाल जंगल में पुलिस को प्राप्त हुई ,जिसकी पहचान दिनेश कुमार के रूप में हुई थी,जिसके हत्या मामले में आज पुलिस ने तीन अभियुक्त मनोज कुमार मौर्या 36 वर्ष पुत्र हरिहर मेहता निवासी ग्राम रजखड़, रविंद्र कुमार मौर्या 49 वर्ष पुत्र सोबरन मौर्या निवासी रजखड़, एवं मनोज गोंड पुत्र स्वर्गीय रणजीत सिंह गोंड निवासी ग्राम गडदरवा थाना हाथीनाला को हाथीनाला पुलिस ने साऊडीह तिराहे के पास से तकरीबन 1:50 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया,उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष हाथी नाला एसपी सिंह, कांस्टेबल तेरसू यादव,कुंदन कुमार सिंह, अंकित त्रिपाठी एवं कांस्टेबल मिथिलेश यादव शामिल रहे।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   सीएम योगी बोले-यूपी ने साबित किया कि प्रदेश दंगा मुक्त हो सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *