तमंचा कारतूस के साथ पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
जौनपुर। गौराबादशाहपुर पुलिस ने सेवईनाला मार्ग पर नयनसंड में स्थित मालती बिल्डिंग मैटेरियल के पास से संदिग्ध हालात में खड़े तीन युवकों को गिरफ्तार किया। एसओ राजाराम द्विवेदी ने बताया कि उनके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। एसओ के अनुसार कस्बा चौकी इंचार्ज रविप्रकाश रात गस्त पर निकले थे। तभी सेवईनाला मार्ग पर तीन युवक संदिग्ध हालात में खड़े दिखे। पुलिस को आता देख तीनों भागने लगे। पुलिस ने दौड़ा कर तीनों को पकड़ा। तीनों के पास से तीन तमंचे और तीन कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार किये गये युवकों ने अपना नाम प्रिंस यादव निवासी सकरा, दूसरे ने मोनू निवासी बारी और तीसरे ने ऋषिकेश यादव निवासी मेहौड़ा बताया।