भारतीय टीम छोड़ इस IPL फ्रेंचाइजी से जुड़ने वाले हैं राहुल द्रविड़!
नई दिल्ली। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 पूरा होते-होते भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट भी पूरा हो गया था। ऐसे में अब तीन बातों को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। पहला, क्या राहुल अपना कॉन्ट्रैक्ट एक्सटेंड करेंगे? दूसरा, अगर द्रविड़ नहीं तो कौन बनेगा टीम इंडिया का कोच? तीसरा,द्रविड़ भारत के साथ नहीं तो किस टीम के साथ जुड़ेंगे? हालांकि दो बातों का अब जवाब मिलता हुआ दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि राहुल द्रविड़ इस आईपीएल फ्रेंचाइजी में से किसी एक के साथ जुड़ सकते हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि राहुल द्रविड़ बतौर भारतीय टीम के कोच अपना कॉन्ट्रैक्ट एक्सटेंड या आगे नहीं बढ़ाएंगे। हालांकि बीसीसीआई और उनके बीच अभी संभावित मीटिंग होनी है। वहीं अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि राहुल द्रविड़ की आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ बात चल रही है। वह उनके साथ बतौर मेंटोर जुड़ सकते हैं। गौतम गंभीर के कोलकाता नाइटराइडर्स जाने के बाद एलएसजी में मेंटोर का पद खाली है।
टीम इंडिया की हार के बाद रो पड़े फैंस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल द्रविड़ अपने परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिताना चाहते हैं। भारतीय टीम के बिजी शेड्यूल की वजह से वह अपना फैमिली टाइम निकाल नहीं पाते। इसलिए द्रविड़ अब कोई आईपीएल फ्रेंचाइजी देख रहे हैं, जिससे सिर्फ 2 या ढाई महीने ही काम होता है।
वीवीएल लक्ष्मण बन सकते हैं नए कोच
मार्किट में खबरें यह भी आ रही हैं कि अब राहुल द्रविड़ के बाद पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के नए कोच बनेंगे। लक्ष्मण इस समय चल रही भारत-ऑस्ट्रेलिया की टी20 सीरीज में भी भारतीय टीम के कोच हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में भारतीय टीम ने रोचक जीत कंगारुओं पर 2 विकेट से दर्ज की। अब सीरीज का अगला मैच 26 नवंबर, रविवार को खेला जाएगा।