हथिया नक्षत्र में बारिश शुरू किसानों में खुशी

हथिया नक्षत्र में बारिश शुरू किसानों में खुशी
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी। हथिया नक्षत्र चढ़ने के एक दिन पहले ही बारिश शुरू हो जाने से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। अब उन्हें लगता है कि अब धान की फसल हो जायेगी। वहीं जन-मानस में गर्मी से राहत मिल गई है।

बताते चलें कि बरसात न होने से किसानों को अपनी धान की फसलों को सिंचाई करने में काफी परेशानी उठानी पड़ी है। निजी संसाधनों से धान की फसलों की सिंचाई में काफी पैसों की बर्बादी हुई है। फिर भी धान की फसलों में रौनक देखने को नहीं मिल रही थी। सभी किसान भगवान शिव को प्रसन्न करने हेतु पूजा अर्चना कर रहे थे। आखिर शुक्रवार को हथिया नक्षत्र चढ़ने के एक दिन पहले गुरुवार को ही बादलों का रंग बदलने लगा और दोपहर बाद बरसात शुरू हो गई। जहां बरसात होने से किसानों में खुशी की लहर है। वही यह बरसात कुछ फसलों के लिए नुकसानदायक भी साबित हो रही है ।अरहर मक्का की फसल हवा के झोंके से जमीन पकड़ लिए हैं। वहीं धान की फसल जिनमें दाने लग गये थे वह भी जमीन पर गिर गये हैं। तेज धूप और गर्मी के चलते जहां जन जीवन अस्त-व्यस्त था वहीं अब बरसात होने से राहत मिली है। वहीं मजदूरों के लिए यह मौसम परेशानी में डाल दिया है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   कामिल ने छात्रा से शादी की:अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर बनाया धर्मांतरण का दबाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *