जौनपुर | जौनपुर जिला ही नहीं अब उत्तर प्रदेश में कब और कहाँ किस पर हौसला बुलंद बदमाशों की गोली चल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। प्रयागराज माफिया ब्रदर्स हत्या काण्ड का मामला अभी थमा भी नहीं की जौनपुर जिले के दिवानी कचहरी परिसर में पुलिस कस्टडी में पेशी पर लाए गए दो हत्यारोपी बंदी एक मिथलेश गिरी ग्राम सरैया, तथा दूसरा सूर्यप्रकाश राय ग्राम कबिरुद्दीनपुर को पुलिस द्वारा सीजेएम कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था कि हौसला बुलंद बदमाशों ने भरी कचहरी में ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरु कर दिया, बदमाशों द्वारा चलाई गयी गोली दोनों बंदी हत्यारोपियों को लगी है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। हौसला बुलंद बदमाशों की गोली से घायल हुए दोनों हत्यारोपी बंदी पहलवान बादल यादव हत्याकांड के आरोप में जिला जेल में बंद हैं।
बताया जा रहा हैं कि जनपद दिवानी कचहरी परिसर में पुलिस कस्टडी में लाए गए दो बंदी पर हौसला बुलंद बदमाशों द्वारा सरेआम ऐसे गोली बरसाया जा रहा था जैसे किसी पिक्चर की सूटिंग चल रही हो। गोली चलते ही कचहरी परिसर में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। पुलिस द्वारा पेशी पर जेल से लाए गए हत्याकांड के दो बंदियो पर बेखौफ बदमाशों द्वारा सरेआम गोलियां चलना प्रयागराज माफिया ब्रदर्स हत्याकांड की कहानी को दोहराने की भरपूर कोशिश की गई लेकिन दिवानी कचहरी में भारी संख्या में मौजूद अधिवक्ताओं ने गोली चलते ही एक बदमाश को धर दबोचा और लात घूसों से पिटाई कर पुलिस के हवाले किया। भरी कचहरी में पेशी पर लाए गए दो बंदी पर गोली चलने की घटना आग की तरह फैल गई है हर तरह यही चर्चा हो रही हैं कि दिवानी न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था में यह बड़ी सेंध हैं।