नूंह में स्थिति सामान्य,स्कूल-कॉलेज, बैंक और इंटरनेट सब बंद;धारा 144 लागू

नूंह में स्थिति सामान्य,स्कूल-कॉलेज, बैंक और इंटरनेट सब बंद;धारा 144 लागू
ख़बर को शेयर करे

हरियाणा। नूंह में ITBP,हरियाणा पुलिस और CRPF तैनात है। 28 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। नल्हड़ शिव मंदिर जाने पर रोक लगाई गई है।

‘जलाभिषेक की परमिशन, यात्रा की नहीं’
नूंह पुलिस ने कहा कि जलाभिषेक की परमिशन है, किसी भी यात्रा की परमिशन नहीं, मेवात के ही कुछ लोग बस के जरिए नलहड़ मंदिर में जलाभिषेक के लिए आये थे। जिन्हें पहले पुलिस लाइन ले जाया गया, बाद में प्रसाशन अपनी बस में बिठाकर सभी को नलहड़ मंदिर ले गया।

पुलिस ने हिरासत में सैकड़ों श्रद्धालु
पलवल जिले से ब्रजमंडल यात्रा में शामिल होने जा रहे श्रद्धालुओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। सैकड़ों की संख्या में नूंह जा रहे थे श्रद्धालु।

नूंह में स्थिति सामान्य
इलाके में स्थिति सामान्य है शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल की तैनाती की गई है।

संत जगतगुरु परमहंस आचार्य को रोका
अयोध्या से आए संत जगतगुरु परमहंस आचार्य महाराज को प्रशासन ने सोहना टोल प्लाजा पर रोका।

नूंह सिक्योरिटी अपडेट
38 कंपनी अर्धसैनिक बलों की तैनात
1900 पुलिस जवान सिर्फ नूंह में तैनात
हर चौक और गलियों में ड्रोन से नजर
नूह में मंदिर के आसपास दंगा निरोधक वाहनों को तैनात किया गया है।
संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग
राजस्थान बॉर्डर जो अलवर को नूंह से जोड़ता है, वहां सुरक्षा घेरा बनाया गया है
नूंह में कर्फ्यू जैसे स्तिथि, बेवजह सड़क पर आ रहे लोगों को घर भेजा जा रहा है

नूंह सिक्योरिटी अपडेट
38 कंपनी अर्धसैनिक बलों की तैनात
1900 पुलिस जवान सिर्फ नूंह में तैनात
हर चौक और गलियों में ड्रोन से नजर
नूह में मंदिर के आसपास दंगा निरोधक वाहनों को तैनात किया गया है।
संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग
राजस्थान बॉर्डर जो अलवर को नूंह से जोड़ता है, वहां सुरक्षा घेरा बनाया गया है
नूंह में कर्फ्यू जैसे स्तिथि, बेवजह सड़क पर आ रहे लोगों को घर भेजा जा रहा है

इसे भी पढ़े   ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से किसान की मौत

पूरे शहर को किया बंद
नूंह में नलहड़ शिव मंदिर से करीब 500 मीटर पहले ही गाड़ियों को रोक दिया जा रहा है। अगर किसी को मंदिर जाना है तो उसे पैदल ही जाने की अनुमति है। मेडिकल कॉलेज के पास बड़ा चेक प्वाइंट बनाया गया है। बिना आईडी कार्ड जांच किए बिना नहीं जाने दिया जा रहा है। सुरक्षा के लिहाज से पूरे शहर को बंद कर दिया है। हर एक रास्ते को बंद कर दिया गया है, सभी को वापस भेजा जा रहा है।

ACP स्तर के अधिकारी तैनात
नूंह पुलिस ने सस्पेक्ट लोगों की लिस्ट बनाई है। बॉर्डर पर जिन गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है, उस लिस्ट को भी देखा जा रहा है। ACP लेवल के अधिकारियों को अलग-अलग लोकेशन पर तैनात किया जा रहा है।

थोड़ी देर में शुरू होगी ब्रजमंडल शोभा यात्रा
नूंह में थोड़ी देर बाद VHP की ब्रजमंडल शोभा यात्रा शुरू होगी। हरियाणा प्रशासन ने यात्रा की मंजूरी नहीं दी है। नूंह में इंटरनेट बंद कर और धारा 144 लागू कर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

थोड़ी देर में शुरू होगी ब्रजमंडल शोभा यात्रा
नूंह में थोड़ी देर बाद VHP की ब्रजमंडल शोभा यात्रा शुरू होगी। हरियाणा प्रशासन ने यात्रा की मंजूरी नहीं दी है। नूंह में इंटरनेट बंद कर और धारा 144 लागू कर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

नूंह में स्थिति शांतिपूर्ण
हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के यात्रा के आह्वान के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यहां स्थिति शांतिपूर्ण है। ‘यात्रा’ निकालने की इजाजत नहीं दी गई है। केवल नूंह के स्थानीय लोगों को ही जिले में प्रवेश की अनुमति है।

इसे भी पढ़े   वजन कम करने के लिए आप भी करते हैं जीरे का सेवन? हो जाएं सतर्क,पड़ सकते हैं लेने के देने

बड़ी संख्या में पुलिस तैनाती
हरियाणा के नूंह में वीएचपी यात्रा पर ममता सिंह, एडीजी (कानून एवं व्यवस्था) ने बताया कि हमने किसी भी प्रकार की यात्रा या समूह आंदोलन करने की अनुमति नहीं दी है। इंटरनेट सेवा निलंबित है,जांच चल रही है, 250 से अधिक आरोपियों की पहचान की गई है और उन्हें गिरफ्तार किया गया है। चार एसआईटी तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है…जो भी सोशल मीडिया के जरिए भड़काने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनके अकाउंट (सोशल मीडिया) ब्लॉक कर दिए जाएंगे।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *