BJP के बाद अब SP ने खोले अपने पत्ते,दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

BJP के बाद अब SP ने खोले अपने पत्ते,दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की दो सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर माहौल गरमाने लगा है। भारतीय जनता पार्टी दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। बीजेपी के बाद अब समाजवादी पार्टी ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं। समाजवादी पार्टी ने एमएलसी चुनाव के लिए अपने दो उम्मीदवीरों के नाम का ऐलान कर दिया है।

rajeshswari

सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने घोषणा करते हुए कहा कि दलित चेहरे के रूप में राम करण निर्मल और OBC चेहरे से राम जतन राजभर पार्टी के उम्मीदवार होंगे। दोनों ही प्रत्याशी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उत्तम पटेल ने कहा कि हमारी सरकार से मांग रही है कि प्रदेश में जातीय आधार पर जनगणना कराई जाए। इसी को ध्यान में रखकर हमने एक दलित और एक ओबीसी को टिकट दिया है। उन्होंने कहा कि राम करण निर्मल ने दलित समाज के लिए प्रदेशभर में संघर्ष किया है, जबकि राम जतन राजभर ओबीसी समुदाय की आवाज बनते रहे हैं।

पद्मसेन चौधरी और मानवेंद्र सिंह BJP के उम्मीदवार
इसके पहले बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया। बीजेपी ने पद्मसेन चौधरी और मानवेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया है। बहराइच के पूर्व सांसद पद्मसेन चौधरी भाजपा के दिग्गज नेता हैं, जबकि कुंवर मानवेंद्र सिंह यूपी विधान परिषद के कार्यकारी सभापति रहे हैं। उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करीबी भी बताया जाता है।

29 मई को MLC उपचुनाव के लिए वोटिंग
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की दो सीटों पर उपचुनाव होने हैं। MLC बनवारी लाल के निधन और लक्ष्मण आचार्य के सिक्किम का राज्यपाल बनाए जाने के बाद ये दोनों सीटें खाली हुई हैं। इन दोनों सीटों पर उपचुनाव के लिए नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 18 मई है, जबकि 29 मई को वोटिंग होगी।

इसे भी पढ़े   सिक्किम में आई बाढ़ से भारी तबाही,10 की मौत;22 जवानों समेत 80 लोग लापता

किस पार्टी के कितने सदस्य?
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 100 सीटें हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा 74 सदस्य बीजेपी के हैं। इसके अलावा समाजवादी पार्टी के 9, बसपा, अपना दल (सोनेलाल), निषाद पार्टी, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक और शिक्षक दल के एक-एक सदस्य हैं। कांग्रेस का अभी कोई सदस्य नहीं है। इसके इलावा निर्दलीय के 2-2 सदस्य हैं।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *