ज्योति मौर्य जैसा एक और मामला,पति ने खेत बेच कर पढ़ाया,सरकारी नौकरी के बाद पत्नी हुई बेवफा!

ज्योति मौर्य जैसा एक और मामला,पति ने खेत बेच कर पढ़ाया,सरकारी नौकरी के बाद पत्नी हुई बेवफा!

लखनऊ। एक और ज्योति मौर्य जैसा मामला बस्ती में सामने आया है। धर्मसिंहपुर गांव के रहने वाले अमित कुमार की शादी वर्ष 2011 में अर्चना से हुई थी। शादी के बाद पत्नी पति से आगे पढ़ने की जिद करने लगी। पत्नी की इच्छा पूरी करने के लिए पति ने गोरखपुर स्थित राज पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज में दाखिला कराया। पति का कहना है कि पत्नी की पढ़ाई के लिए पुश्तैनी खेत तक भी बेच दिया। पैरामेडिकल कोर्स पूरा होने के बाद पत्नी की नौकरी लग गई।

अब बस्ती में ज्योति मौर्य जैसा एक और मामला
पत्नी की पोस्टिंग श्रावस्ती जिले के संयुक्त चिकित्सालय में बतौर स्टाफ हुई। पति का आरोप है कि नौकरी लगने के बाद अर्चना का हाव भाव बदल गया। मुलाकात के लिए जाने पर अमित कुमार से अर्चना दूरी बनाने लगी। पति ने पत्नी के बदले हाव भाव का पता लगाया। पता चला कि राज पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज प्रबंधक के भांजे से पत्नी का प्रेम प्रसंग चल रहा है। पत्नी से मिलने श्रावस्ती जाने पर पति को कथित प्रेमी धनंजय मिश्रा मौजूद मिलता।

पति ने एसपी के सामने सुनाई पत्नी की करतूत
पति का आरोप है कि धनंजय मिश्रा के उकसावे पर पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवा दिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पति कोर्ट कचहरी और थाने का चक्कर काटने को मजबूर है। पति को जान का डर भी सता रहा है। एक बच्ची को लेकर पति अधिकारियों से मदद की गुहार लगा रहा है। पत्नी की बेवफाई की दास्तान एसपी के सामने पति ने सुनाई है। बस्ती पुलिस ने अमित कुमार को इंसाफ का भरोसा दिलाया है। अब देखना होगा कि बस्ती पुलिस से अमित कुमार को इंसाफ मिलता है या दर-दर की ठोकर। बता दें कि पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य प्रकरण मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है।

इसे भी पढ़े   जैकलीन फर्नांडिस के बर्थडे पर सुकेश बांटना चाहता है 100 iPhone 15 Pro

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *