कानपुर में अटैक से 10 और ने तोड़ा दम:तापमान पहुंचा 2°C,50 साल का टूटा रिकॉर्ड

कानपुर में अटैक से 10 और ने तोड़ा दम:तापमान पहुंचा 2°C,50 साल का टूटा रिकॉर्ड

कानपुर। कानपुर में रात का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया। मंगलवार की रात यूपी में सबसे ज्यादा ठंडी कानपुर में रही। ठंड के चलते हार्ट अटैक से होने वाली मौतों के आंकड़े कम नहीं हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में कानपुर में 10 लोगों ने हार्ट अटैक से दम तोड़ा। इससे पहले सोमवार को 11 ने हार्ट अटैक और 2 ने ब्रेन अटैक से दम तोड़ा था। वहीं मंगलवार के पारे ने ठंड का 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

rajeshswari

अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ रहे दम
LPS कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट में 5 हार्ट पेशेंट्स ने दम तोड़ा। वहीं 5 पेशेंट्स ने कॉर्डियोलॉजी पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। परिजन जब तक उन्हें इंस्टीट्यूट लेकर पहुंचे मौत हो गई थी। मंगलवार को इमरजेंसी में 118 पेशेंट्स पहुंचे। जबकि ओपीडी में 609 हार्ट पेशेंट्स पहुंचे। 47 हार्ट पेशेंट्स को कॉर्डियोलॉजी में एडमिट किया गया है।

ठंड में रखें खास ख्याल
कार्डियोलॉजी की इमरजेंसी में सोमवार को 727 मरीजों का इलाज किया गया। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर प्रो. विनय कृष्णा ने बताया कि जाड़े में हार्ट अटैक के रोगियों की संख्या बढ़ जाती है। रोगी लापरवाही कतई न बरतें। वहीं मेडिकल कॉलेज के न्यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. आलोक वर्मा ने बताया कि ठंड के साथ ब्रेन अटैक के रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

8 जनवरी तक शीतलहर का असर
सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञान विभाग के प्रभारी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि 8 जनवरी तक कानपुर समेत यूपी में कोल्डवेव का असर जारी रहेगा। वहीं कानपुर में ठंड का 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 1972 से 2022 तक जनवरी की शुरुआत में कभी इतनी ठंड नहीं पड़ी। 36 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट है।

इसे भी पढ़े   गीले बालों में तेल लगाने के फायदों के बारे में नहीं जानते होंगे आप,जानें ऑयलिंग का सही तरीका

36 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिनों के लिए उत्तर प्रदेश के 36 जिलों में कड़ाके की ठंड और कोहरे का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कोल्ड वेव को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। कानपुर नगर, कानपुर देहात, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर और झांसी इन जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

एक भी फ्लाइट कानपुर नहीं उतरी
सीजन की सबसे ठंडी रात और कोहरे का असर सड़क से आसमान तक दिखा। चकेरी एयरपोर्ट सुबह 10 बजे दृष्यता 100 मीटर भी न रही तो विमान कंपनियों ने मुंबई, बंगलुरू और दिल्ली की चारों फ्लाइटें निरस्त कर दी। दिल्ली से आने और जाने वाली श्रमशक्ति एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम सहित 69 ट्रेनें एक से चार घंटे तक लेट आकर गईं।

49 बसें की गईं निरस्त
अभी तक सुबह के समय झकरकटी बस अड्डे पर यात्री नहीं पहुंच रहे थे। इस वजह से सुबह की बसें यात्री न होने से निरस्त हो रही थीं। मंगलवार को दिन में 11 से रात 10 बजे के बीच पूर्वांचल और बुंदेलखंड रूट के यात्री न पहुंचे तो 16 बसें निरस्त कर दी गईं। सुबह से देर शाम तक यात्री न पहुंचने से 49 बसें निरस्त की गईं। इसमें से नौ एसी बसें एसी थी कि उनमें पचास फीसदी लोड न मिला तो दूसरी बसों में भेजा गया।

इसे भी पढ़े   हाथी ने दौड़ाया,चट्‌टान पर चढ़े उत्तराखंड के पूर्व CM,15 मिनट तक हाईवे पर अफरा-तफरी

ये प्रमुख ट्रेनें आई घंटों लेट
श्रमशक्ति एक्सप्रेस पौने दो घंटे, वंदेभारत एक्सप्रेस पौन घंटे, गोमती दो घंटे, सियालदह राजधानी ढाई घंटे, पटना राजधानी ढाई घंटे, प्रयागराज एक्सप्रेस दो घंटे, 12393 संपर्क क्रंति चार घंटे, स्वर्ण शताब्दी 5 मिनट, मगध एक्सप्रेस चार घंटे, एनई तीन घंटे, शिवगंगा एक्सप्रेस ढाई घंटे, ब्रह्मपुत्र मेल दो घंटे, भागलपुर एक्सप्रेस तीन घंटे, बाड़मेर एक्सप्रेस पांच घंटे सहित 69 ट्रेनें लेट आकर गईं।

3 हजार ने लौटाए टिकट
सोमवार की रात से मंगलवार दोपहर तक 2989 ने यात्रा निरस्त करके टिकट लौटाए। कनेक्टिंग आरक्षण की वजह से 234 यात्रियों को दूसरी ट्रेनों में सफर की इजाजत दी गई। इस वजह से सुबह की शिफ्ट में डिप्टी एसएस कामर्शियल में भीड़ लगी रही।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *