अयोध्या 4 घंटे रहेंगे योगी:आदि रामानुजाचार्य की मूर्ति का करेंगे अनावरण,महायज्ञ में शामिल होंगे

अयोध्या 4 घंटे रहेंगे योगी:आदि रामानुजाचार्य की मूर्ति का करेंगे अनावरण,महायज्ञ में शामिल होंगे

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 अक्टूबर को अयोध्या आ रहे हैं। इस दिन वे यहां चार घंटे रहेंगे जिसका मिनट 2 मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है। सुबह 10:40 पर सीएम का हेलीकाप्टर राम कथा पार्क हेलीपैड पर पहुंचेगा। यहां से वे सीधे 11:00 बजे गोलाघाट स्थित रामा स्वामी टेंपल पहुंचेंगेl

rajeshswari

आदि रामानुजाचार्य भगवान की मूर्ति की प्रतिमा स्थापित की जा रही
दक्षिण भारतीय शैली के अम्मा जी मंदिर का हाल ही में नये सिरे से विकास कार्य किया गया हैl 28 अगस्त को 5 दिवसीय समारोह में इसका शिलान्यास किया गयाl इस मंदिर में आदि रामानुजाचार्य भगवान की मूर्ति की प्रतिमा स्थापित की जा रही हैl यह प्रतिमा 11 अक्टूबर को स्थापित होगीl इसका अभिषेक 12 अक्टूबर तक चलेगा जिसमें सीएम योगी शामिल होंगेl

दीपोत्सव की तैयारी के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे
यहां सीएम आदि रामानुजाचार्य भगवान की की मूर्ति का अनावरण करने के बाद 12:00 बजे तक मौजूद रहेंगे।12:10 पर मुख्यमंत्री पहुंचेंगे श्रीराम मंत्र महायज्ञ में रजत जयंती महोत्सव के कार्यक्रम शामिल होंगे।12.40 से राम कथा संग्रहालय में दीपोत्सव की तैयारी के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे जो कि दोपहर 2:00 बजे तक चलेगी।

सीएम दोपहर 2बजकर 05 मिनट पर सरयू अतिथि गृह पहुंच लगभग 30 मिनट तक रहेंगे l उनका यह समय आरक्षित है जिसके बाद वे 2:35 पर राम कथा पार्क से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरि, परमार्थ निकेतन हरिद्धार के स्वामी चिदानंद मुनि भी आ रहे
श्रीराम मंत्र महायज्ञ में 13 करोड़ श्रीराम महामंत्र का जप 501 जापकों की टीम कर रही हैl इसमें 1 करोड़ 30 लाख आहुतियां 540 यजमान डाल रहे हैंl इस महायज्ञ में 11 से लेकर 13 अक्टूबर तक संत सम्मेलन चारूशीला मंदिर में होगाl इस सम्मेलन में जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरि, परमार्थ निकेतन हरिद्धार के स्वामी चिदानंद मुनि और सीएम योगी आदित्यनाथ सहित देश के अनेक प्रसिद्ध संत शामिल हो रहे हैंl

इसे भी पढ़े   संजय मल्होत्रा आरबीआई के नए गवर्नर नियुक्त,शक्तिकांत दास की लेंगे जगह
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *