बिहार : पुलिस ने मदद करने वाले की दो बेटियों को मारी गोली
सीवान में गुस्से की लहर
बिहार (जनवार्ता) । सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के खोड़ीपाकड़ गांव में शुक्रवार की सुबह एक ऐसी घटना घटी, जिसने पूरे इलाके में सनसनी और आक्रोश फैला दिया। गांव में सड़क किनारे एक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक खड़ा था। ग्रामीणों की नजर पड़ी तो कुछ संदिग्ध युवक ट्रक के टायर और चक्के खोलते दिखे, जिससे साफ चोरी का शक हुआ।

वकील पंडित के घरवालों ने तुरंत पड़ोसी दुकानदार को फोन किया और डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दे दी। परिवार का मानना था कि पुलिस आएगी और चोरों को पकड़ लेगी। लेकिन जो हुआ, वह किसी ने सोचा भी नहीं था।
पुलिस टीम मौके पर पहुंचते ही ग्रामीणों के अनुसार बिना किसी चेतावनी, बिना किसी जांच के अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी गई। इसी गोलीबारी में घर के दरवाजे पर खड़ी वकील पंडित की दो निर्दोष बेटियां—अंजू कुमारी और नीतू कुमारी—गोली की चपेट में आ गईं। दोनों बहनों के पैरों में गोली लगी। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें उठाकर पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर सीवान सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। दोनों की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है।
परिवार और गांववालों का गुस्सा इस बात पर है कि जिन्होंने चोरों की जानकारी देकर पुलिस की मदद की, उसी परिवार की मासूम बेटियों पर पुलिस ने गोलियां चला दीं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस आने से पहले ही चोर भाग चुके थे, फिर फायरिंग की क्या जरूरत थी? घटनास्थल से बरामद गोली के खोखे भी इस बात की गवाही दे रहे हैं। परिवार ने बताया कि कुछ दिन पहले भी चोरी की घटना पर पुलिस ने उनसे बदतमीजी की थी, जिससे पहले से ही रोष था।
वहीं थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह का दावा है कि अपराधियों ने पुलिस पर पहले गोली चलाई, जिसके जवाब में पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। इस मुठभेड़ में दो लड़कियां घायल हो गईं। पुलिस का कहना है कि गोली किसकी लगी—उनकी या चोरों की—यह अभी साफ नहीं हुआ है।
घटना के बाद गांव में हंगामा मच गया है। लोग सड़कों पर उतर आए हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं। प्रभात खबर ने इस मामले को प्रमुखता से कवर किया है और सोशल मीडिया पर भी लोग पुलिस की इस कार्रवाई की कड़ी निंदा कर रहे हैं।
ऐसी घटनाएं न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं, बल्कि आम नागरिक के मन में पुलिस के प्रति डर और अविश्वास भी पैदा करती हैं। उम्मीद है कि जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच होगी और सच सामने आएगा।

