प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द कहने वाला गिरफ्तार

प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द कहने वाला गिरफ्तार

बिहार में गरमाई सियासत

rajeshswari

दरभंगा (बिहार) (जनवार्ता) । दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान रिज़वी के रूप में हुई है, जिसने 27 अगस्त को कांग्रेस और राजद की संयुक्त “वोट अधिकार यात्रा” के दौरान अपशब्द कहे थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला राजनीतिक तूल पकड़ गया।

विपक्ष की रैली में हंगामा

सूत्रों के अनुसार, दरभंगा में आयोजित रैली में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मंच पर मौजूद नहीं थे। भीड़ में शामिल रिज़वी ने अचानक प्रधानमंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी कर दी। इसके बाद राजनीतिक हलकों में हंगामा मच गया।

अमित शाह की तीखी प्रतिक्रिया

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस घटना को लोकतंत्र पर कलंक बताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा—
“बिहार के दरभंगा में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी स्वर्गीय माताजी के लिए जिस प्रकार अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, वह न केवल निंदनीय है बल्कि हमारे लोकतंत्र को कलंकित करने वाला है।”

जेपी नड्डा ने मांगी माफी

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से सार्वजनिक माफ़ी की मांग की। उन्होंने कहा—
“वोट अधिकार यात्रा में प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द कहना घोर निंदनीय है। अभद्रता की सारी सीमाएं लांघ कर कांग्रेस और राजद नेताओं ने बिहार की संस्कृति का भी तिरस्कार किया है।”

चुनावी माहौल गरमाया

बिहार चुनाव से ठीक पहले घटी इस घटना ने राजनीतिक सरगर्मियों को और तेज़ कर दिया है। भाजपा जहां इसे लेकर विपक्ष पर हमलावर है, वहीं कांग्रेस और राजद ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है।

इसे भी पढ़े   लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी ने दिए पर्व-त्योहारों के सुचारू आयोजन के निर्देश, मिशन शक्ति 5.0 की तैयारियां शुरू
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *