पटना एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव और केशव मौर्य की मुलाकात बनी चर्चा का विषय
पटना (जनवार्ता)| बिहार विधानसभा चुनाव के बीच पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं बिहार चुनाव प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य आमने-सामने आ गए।
दोनों नेता चुनावी प्रचार-प्रसार खत्म करने के बाद लखनऊ लौटने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी अचानक आमने-सामने मुलाकात हो गई। दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, यह तो वही जानते हैं, लेकिन एयरपोर्ट पर हुई यह सौहार्दपूर्ण मुलाकात अब चर्चा का विषय बनी हुई है।
गौरतलब है कि जहां एक ओर मंच से अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य एक-दूसरे पर राजनीतिक हमले करने से नहीं चूकते, वहीं निजी मुलाकातों में दोनों के बीच गर्मजोशी और आत्मीयता देखने को मिलती है। सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, और लोग कह रहे हैं — *“राजनीति में भले मतभेद हों, दिल तो आखिर दिल ही हैं।


