नोएडा में बारिश के चलते गिरी चारदीवारी,बच्चे समेत चार लोग दबे,3 की हालत नाजुक

नोएडा में बारिश के चलते गिरी चारदीवारी,बच्चे समेत चार लोग दबे,3 की हालत नाजुक

नोएडा। मानसून के मौसम में हो रही तेज बरसात लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। इस बरसात के चलते कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। नोएडा के सेक्टर 63 में स्थित ग्राम वाजिदपुर में मार्केट की जर्जर चारदीवारी अचानक गिर जाने से गली से गुजर रहे तीन लोग और एक बच्चा मलबे में दब जाने के कारण घायल हो गए। चारों को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने छह वर्षीय बच्चे को मृत घोषित कर दिया है,जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद आसपास बैरिकेडिंग कर दी गई है. देर रात तक राहत और बचाव कार्य जारी रहा।

rajeshswari

नोएडा सेंट्रल के डीसीपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 63 में स्थित वाजिदपुर गांव में रामवीर यादव के मकान में बने मार्केट परिसर में 6 दुकानें हैं। इन दुकानों के बगल से होकर एक गली गुजरती है। गली के साथ बनी मार्केट परिसर की चहारदीवारी काफी पुरानी और जर्जर थी। रविवार देर शाम ये दीवार गिर गई।

दीवार की चपेट में आए चार लोग
जिस समय यह हादसा हुआ उस समय चार लोग गली से गुजर रहे थे। जो चारदीवारी के नीचे दब गए। पुलिस और स्थानीय लोगों ने उन्हें निकाल कर फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया। जहां 6 वर्षीय आमिर को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि रविंद्र, सुरेश और मुकेश की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद से देर रात तक राहत और बचाव कार्य जारी रहा, घटनास्थल के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गई है।

इसे भी पढ़े   सोनभद्र से महोबा तक फैला मिला लुटेरी दुल्हन का जाल,पहचान छिपाकर रचाई शादी,रास्ते से हो गई फरार,गिरफ्तार

डीसीपी का कहना है कि मौके से मलबा हटाने के बाद इस रास्ते को खोल दिया जाएगा। इस घटना के बाद वहां लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। लोगों का कहना है कि इस गली में शाम को अच्छी खासी भीड़ रहती है, लेकिन जब हादसा हुआ उस समय 4 लोग ही गली से गुजर रहे थे, वरना यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *