गंगा में डूबकर दो युवकों की मौत,शव बरामद

गंगा में डूबकर दो युवकों की मौत,शव बरामद

गाजीपुर। गंगा में डूबकर दो युवकों की मौत,शव बरामद गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा निवासी निवासी मनीष यादव (18 वर्ष) अपनी बुआ के बेटे सुहवल के सुजानपुर निवासी बब्बी यादव (19) के साथ सोमवार की सुबह पीपा पुल के पास गए हुए थे। गंगा में हाथ पांव धुलते समय अचानक पैर फिसलने से बब्बी यादव गहरे पानी में चला गया, उसे डूबता देखकर मनीष भी बचाने के लिए पानी में कूद गया। तैरना नहीं आने के चलते दोनों गहरे पानी में डूब गए। मवेशी चरा रहे चरवाहों की नजर डूबते युवकों पर नजर पड़ी तो शोर मचाना शुरू किया। देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई और मल्लाहों को बुलाकर तलाश शुरू कराई। 1 घंटे बाद गहरे पानी से दोनों के शव बरामद किए गए। घटना की खबर मिलते ही घाट पर परिजनों का कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि बब्बी अपने मामा के घर शादी में बारा आया हुआ था। गहमर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

rajeshswari
इसे भी पढ़े   भूलकर भी न करवाएं Fish Spa,हो सकते हैं इन बीमारियों के शिकार
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *