Deoria: देवेश घर की तरफ नजर पड़ते ही बोला- सब कुछ खत्म हो गया

Deoria: देवेश घर की तरफ नजर पड़ते ही बोला- सब कुछ खत्म हो गया

गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ट्राॅमा सेंटर में भर्ती अनमोल दुबे से मिलने मंगलवार को उसका बड़ा भाई देवेश, अपने बहनोई के साथ पहुंचा था। बड़े भाई को देखते ही वह उससे लिपटकर रोने लगा। वह बार-बार घर जाने की जिद कर रहा था।

rajeshswari

सत्यप्रकाश दुबे के बड़े पुत्र देवेश बृहस्पतिवार को पैतृक गांव फतेहपुर के लेड़हा टोला पर पहुंचे। इसके बाद घर से बगीचे में पहुंचे, जहां पर उन्होंने एकादशा का कर्मकांड संपन्न कराया। घर से महज चंद कदमों की दूरी पर एकादशा के लिए तैयारी की गई थी।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच देवेश अपने रिश्तेदार व अन्य के साथ पहुंचे थे। यहां पर आचार्यों ने कार्यक्रम कराया। इसी बीच उनकी नजर अपने ट्रैक्टर और उजड़े हुए घर की तरफ पड़ी तो देवेश अपने आपको रोक नहीं पाए। रोते हुए बोले मेरा तो सब कुछ खत्म हो गया।

बता दें कि गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती अनमोल से बड़े भाई देवेश ने मंगलवार को मुलाकात की थी। इस दौरान अनमोल ने हालचाल पूछा तो देवेश ने कलेजे पर पत्थर रखकर कहा- घर पर सब ठीक है

ये है पूरा मामला
बता दें कि देवरिया जिले में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में 2 अक्तूबर को सुबह छह बजे जमीन के विवाद में एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। इससे गुस्साएं पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के घर में घुसकर पति, पत्नी और उसकी तीन संतानों को गोली मारकर और धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी, जबकि एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया |

इसे भी पढ़े   एनडीआरएफ में चार दिवसीय राहत-बचाव उपकरण प्रतियोगिता का शुभारंभ
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *