ड्राइवर ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक,चुनावी रथ से नीचे गिरे CM केसीआर के बेटे केटीआर राव भी लुढ़के

ड्राइवर ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक,चुनावी रथ से नीचे गिरे CM केसीआर के बेटे केटीआर राव भी लुढ़के

तेलंगाना। तेलंगाना में विधानसभा चुनावों के चलते हर तरफ सियासी शोर सुनाई पड़ रहा है। हर राजनीतिक दल और उनके नेता जनता के बीच पहुंच रहे हैं। गुरुवार को केसीआर के बेटे केटीआर भी चुनावी कैंपेन कर रहे थे और रास्ते में हादसा हो गया।

rajeshswari

सामने आया वीडियो
देखा गया है कि केटीआर कुछ नेताओं के साथ चुनावी रथ पर सवार थे। उनकी गाड़ी का ड्राइवर थोड़ी स्पीड में गाड़ी चल रहा था। अचानक सामने दूसरा वाहन आने पर ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक लगा दिए। इसके बाद गाड़ी के ऊपर बैठे नेता नीचे गिर गए। केटीआर भी गिर गए थे। खैर,उन्होंने खुद को संभाल लिया और वो गाड़ी से नीचे गिरने से बच गए।

केटी रामा राव ने भरा पर्चा
इसके पहले भारत राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने आज सिरसिला से अपना नामांकन दाखिल किया। केटीआर राव ने हैदराबाद में अपने प्रगति भवन निवास पर पूजा की और फिर यहां से निकलने के बाद अपना पर्चा दाखिल किया।

तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे और चार अन्य चुनावी राज्यों के साथ वोटों की गिनती 3 दिसंबर को निर्धारित की गई है। राज्य में बीजेपी,बीआरएस और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है।

2018 के पिछले विधानसभा चुनाव में भारत राष्ट्र समिति ने 119 में से 88 सीटें जीतीं और कुल वोट शेयर का 47.4 प्रतिशत हासिल किया। कांग्रेस केवल 19 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही।

इसे भी पढ़े   भदोही पुलिस की सराहनीय कार्यवाही नाबालिग अपहृता सकुशल बरामद,आरोपी गिरफ्तार
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *