नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की बड़ी कार्रवाई,सोनिया और राहुल को भेजा समन

नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की बड़ी कार्रवाई,सोनिया और राहुल को भेजा समन

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को समन भेजा है। ईडी ने दोनों नेताओं को पूछताछ के लिए बुलाया है और बताया जा रहा है कि 8 जून को उनसे पूछताछ की जाएगी। नोटिस को लेकर कांग्रेस ने दावा किया कि पार्टी और उसका नेतृत्व डरने और झुकने वाले नहीं है।

rajeshswari

सोनिया गांधी देंगी ईडी के सवालों के जवाब
ईडी के एक्शन पर कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि सोनिया गाधी खुद ईडी के दफ्तर जाएंगी और सभी सवालों के जवाब देंगी। उन्होंने कहा, ‘यह एक बड़ी बीमारी है। यह बीमारी विरोधी दलों को निशाना बनाने की है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक विरोधी नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।’

हम डरेंगे नहीं,झुकेंगे नहीं:रणदीप सुरजेवाला
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह आरोप भी लगाया कि देश को गुमराह करने के लिए कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ कायरतापूर्ण षड्यंत्र रचा जा रहा है। सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘मोदी सरकार बदले की भावना में अंधी हो गई है। इस बार उन्होंने एक बार नई कायरना साजिश की है। अब प्रधानमंत्री मोदी जी ने कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी को ईडी से नोटिस जारी करवाया है। साफ है कि तानाशाह डर गया है। हम डरेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं।’

2014-15 से चल रही है कार्रवाई: अभिषेक मनु सिंघवी
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा,’इन्हीं चीजों को लेकर 2014-15 से कार्रवाई चल रही है। आज इन्हीं चीजों को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) को लाया गया है. ऐसे मामले में धनशोधन का आरोप लगाया जा रहा है,जिसमें धन के लेनदेन की बात ही नहीं है।’ उन्होंने दावा किया कि प्रतिशोध की भावना के तहत जो आरोप लगाए जा रहे हैं,उसमें कोई दम नहीं है।

इसे भी पढ़े   एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया की यूपी-हरियाणा प्रॉपर्टी की अटैच

इससे पहले पवन बंसल से हुई थी पूछताछ
नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस नेता पवन बंसल से पूछताछ की थी। इस दौरान पवन बंसल से वित्तीय लेन-देन सहित कई पहलुओं को लेकर सवाल किए गए थे।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *