फैन खींच रहा था फोटो,Gadar 2 के ‘तारा सिंह’ का चढ़ा पारा,में रिएक्शन देख लोग हैरान
नई दिल्ली। गदर 2 की रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर चारों तरफ सिर्फ सनी देओल का नाम दिखाई दे रहा है। लेकिन एक तरफ सनी देओल और अमीषा पटेल की मच अवेटेड फिल्म गदर 2 को फैंस का भरपूर प्यार और क्रिटिक्स के पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है।तो दूसरी तरफ ‘तारा सिंह’ यानी सनी देओल का एक ऐसा वीडियो सामने आया है,जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है। जी हां…वायरल वीडियो में सनी देओल सेल्फी लेने आए फैन पर झल्लाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

सनी देओल का एयरपोर्ट वीडियो,इंस्टैंट बॉलीवुड ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सनी देओल एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे हैं,तभी एक फैन सेल्फी लेने के लिए दौड़ता हुआ आता है। एक्टर के बॉडीगार्ड फैन को रोकते भी हैं लेकिन वह किसी तरह से सनी के साथ फोटो ले भी लेता है। लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि फैन के साथ फोटो लेते दौरान सनी उनपर झल्लाते हुए नजर आ रहे हैं। सनी देओल वीडियो में सिर पर टोपी और ऑफ व्हाइट शर्ट-पैंट पहने दिखाई दे रहे हैं।
सनी देओल की गदर 2 ने मचाया बवाल!
बता दें,सनी देओल की फिल्म गदर 2 आज यानी 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की अबतक 20 लाख से ज्यादा टिकटें एडवांस बुकिंग में बिक चुकी हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 15-20 करोड़ की कमाई कर सकती है। एक अन्य रिपोर्ट की मानें तो सनी देओल और गदर 2 की टीम ने देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए रविवार को दिल्ली में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है।

