पारिवारिक कलह से तंग आकर युवक ने वरुणा नदी में लगाई छलांग

पारिवारिक कलह से तंग आकर युवक ने वरुणा नदी में लगाई छलांग

लोहता। थाना क्षेत्र के भरथरा गांव के मथुरा पुरा कस्बे का निवासी बृजेश कुमार गौड़ ऊर्फ नाटे 22 वर्ष पुत्र बीरबल गौड़ ने नशे की हालत में शुक्रवार को सायं काल पारिवारिक कलह में घर से कुछ दूरी पर स्थित वरुणा नदी में छलांग लगा लिया। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची गोताखोर की मदद से देर रात तक ढूढा लेकिन बृजेश कुमार का कुछ पता नहीं चल सका शनिवार को दोपहर बारह से सायं साढ़े चार बजे तक एन डी आर एफ की टीम मोटर वोट से भरथरा पिसौर पुल तक शव की तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।

बताया जाता है कि बृजेश ऊर्फ नाटे शराब पीने का आदि था । शराब पीकर घर आया तो लोग डांटने लगे । इसी बात से क्षुब्द होकर घर से दौड़कर पुल के पास गया और छलांग लगा लिया और उसका बड़ा भाई अजय कुमार गौड़ भी पकड़ने के लिए नदी में कूद गया लेकिन उसे तैरना नहीं आता था अजय वापस घर आकर बताया कि बृजेश नदी में डूब गया है। घटना की सूचना अजय ने पुलिस को दिया। बृजेश कुमार की शादी नहीं हुई थी वह तीन भाइयों में दूसरे क्रम पर था। थाना प्रभारी टून्नु सिंह ने बताया कि शव का पता लगाया जा रहा है।थाने की पुलिस और एन डी आर एफ टीम दोनों लगी है।

इसे भी पढ़े   मैं जितना तड़पती,7 साल सनकी कपल की कैद में रही महिला की आपबीती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *