हैवान बना सरकारी स्कूल का टीचर,लात-घूंसों से पीटकर तोड़ी मासूम की रीढ़ की हड्‌डी

हैवान बना सरकारी स्कूल का टीचर,लात-घूंसों से पीटकर तोड़ी मासूम की रीढ़ की हड्‌डी

नई दिल्ली। टोंक के सरकारी स्कूल में टीचर की पिटाई से स्टूडेंट की रीढ़ की हड्‌डी टूट गई। घटना बनेठा इलाके की है। पिटाई से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर दिया और टीचर को सजा देने की मांग की। पिता श्योपाल माली ने बनेथा थाना में शिकायत की है। शिकायत में उन्होंने बताया कि 15 वर्षीय बेटा मनीष बनेठा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ता है। बच्चे को रमजानगंज से साइकिल पर सवार होकर रोजाना 6 किलोमीटर दूर पढ़ने के लिए बनेठा जाना पड़ता है। स्कूल में लंच के वक्त मनीष दोस्त से बात कर रहा था। इतनी सी बात पर आक्रोशित टीचर नरेंद्र जैन ने बच्चे को धक्का देकर जमीन पर पटक दिया।

rajeshswari

स्कूल में पिटाई से बच्चे की रीढ़ फ्रैक्चर
बच्चे पर लात-घूसों की बरसात भी की गई। नरेंद्र जैन की बेरहम पिटाई से बच्चा अचेत हो गया। हैवानियत की गई पिटाई देखकर अन्य बच्चे मौके से भाग गए। होश में आने के बाद पीड़ित बच्चा दोस्तों की मदद से घर पहुंचा और परिवार को टीचर की करतूत बताई। परिजन घायल बच्चे को लेकर इलाज के लिए आयुष्मान अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि शरीर पर कई गंभीर चोट हैं और रीढ़ की हड्डी फ्रैक्चर हो गई है।

इसे भी पढ़े   प्रतिद्वंदी कंपनी के लिए काम करते हुए पाये जाने पर विप्रो ने 300 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता!
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *