मिचौंग तूफान का बिहार-झारखंड में भी दिखा असर,पटना सहित 15 जिलों में बारिश के आसार

मिचौंग तूफान का बिहार-झारखंड में भी दिखा असर,पटना सहित 15 जिलों में बारिश के आसार

नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात तूफान मिचौंग का असर बिहार और झारखंड में भी देखने को मिल रहा है। मंगलवार को राजधानी पटना समेत राज्य के कई इलाकों में बादल छए रहे तो कहीं-कहीं बूंदाबांदी बारिश भी हुई। मौसम में हुए बदलाव की वजह से ठंड में भी इजाफा हो गया है। झारखंड में मौसम में बदलाव देखने को मिला। बुधवार को भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है।

rajeshswari

चक्रवात तूफान मिचौंग मंगलवार को आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तट पर टकराया। आंध्र प्रदेश में तूफान के लैंडफॉल के बाद जमकर बारिश हुई। दक्षिण भारत में तूफान ने जमकर तबाही मचाई। तमिलनाडु में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली। IMD ने बताया कि अब तूफान मिचौंग कमजोर होकर डिप्रेशन में बदल गया है। आंध्र-प्रदेश और तमिलनाडु में तूफान की वजह से करोड़ों का नुकसान हुआ है। वहीं, तूफान का असर बिहार-झारखंड में भी देखने को मिला।

चक्रवात तूफान मिचौंग की वजह से बिहार-झारखंड के मौसम में बदलाव देखने को मिला। दोनों ही राज्यों में मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहे तो कुछ जिलों में हल्की-फुल्की बारिश भी हुई। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, झारखंड में अगले 3 दिन हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।

झारखंड में अगले 3 दिन तक बारिश की संभावना
रांची में IMD वैज्ञानिक SC मंडल ने कहा, “बंगाल की पश्चिम मध्य खाड़ी में चक्रवाती तूफान मिचौंग बना हुआ है। इसका प्रभाव झारखंड में भी देखने को मिल रहा है। चक्रवात के प्रभाव से झारखंड में अगले 3 दिन हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी।”

इसे भी पढ़े   मिनिमम बैलेंस पेनल्टी से सरकारी बैकों ने पांच साल में की ₹8500 करोड़ की कमाई
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *