हथौड़े से वार कर मासूम छात्र को किया घायल
वाराणसी(जनवार्ता)। मंडुवाडीह थानांतर्गत बरेका परिसर में स्कूल जा रहे दस वर्षीय छात्र को सिर पर हथौडे से वॉर कर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार भुलनपुर का रहने वाले बलराम विश्वकर्मा का दस वर्षीय पुत्र इशांत विश्वकर्मा बाल निकेतन में कक्षा दो का छात्र है। शनिवार को सुबह वह स्कूल के लिए निकला जैसे ही बरेका परिसर स्थित पुराने कोआपरेटिव बिल्डिंग के पास पहुचा तभी एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आकर उसके सिर पर हथौडे से ताबड़तोड़ तीन चार वार कर दिया।
जबतक आसपास के लोग कुछ समझ पाते हमलावर मौके से भाग गया।घायल छात्र को ट्रामा सेंटर इलाज के लिए ले जाया गया है। इस घटना के बाबत थानाप्रभारी मंडुवाडीह विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार को सुबह करीब नौ बजे इशांत विश्वकर्मा पुत्र बलराम विश्वकर्मा उम्र करीब तेरह वर्ष को उसके चाचा धनेश्वर विश्वकर्मा द्वारा हथौड़ी से मार दिया गया जिससे इशांत के सिर में गंभीर चोटे आई हैं जिसका इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है ।