प्याज के बीच छिपाकर ले जाया जा रहा था नशीला कफ सिरप,पुलिस ने करोड़ों की नशीली दवा पकड़ी

प्याज के बीच छिपाकर ले जाया जा रहा था नशीला कफ सिरप,पुलिस ने करोड़ों की नशीली दवा पकड़ी

लखनऊ। बस्ती पुलिस ने युवा पीढ़ी को बर्बाद करने वाले नशे की साजिश का खुलासा करते हुए करोड़ों का प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है,जिसे भारत,नेपाल और यूपी बिहार के बॉर्डर एरिया में खपाने के लिए ले जाया जा रहा था। ड्रग्स के आदी लोग सस्ती दर पर नशे की इस खतरनाक दवा को प्रयोग में ला रहे हैं जिसका प्रचलन अब तेजी से बढ़ रहा है। बस्ती में ड्रग्स माफिया प्याज की बोरियों के नीचे प्रतिबंधित कफ सिरप को छुपाकर ले जा रहे थे।

ड्रग्स माफियाओं का मकसद था कि जो लोग नशे के आदी हैं वे लोग आसानी से इस कप सिरप को हासिल कर अपनी जरूरत को पूरा कर सके। मगर बस्ती में नशे के कारोबारियों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए हरिया थाने की पुलिस ने बड़ी संख्या में नशे वाली कफ सिरप को बरामद करने में कामयाबी पाई है।

क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर नेशनल हाईवे पर बने गजानन ढाबे पर पहले से खड़े ट्रक की चेकिंग करने के लिए जब पुलिस पहुंची तो वहां ट्रक के साथ मौजूद दो कारोबारी पुलिस को देखते ही भागने में सफल हो गए,इसके बाद पुलिस ने जब ट्रक की चेकिंग कराई तो पता चला कि प्याज की बोरियों के नीचे 346 गत्तों में 49697 फेंसिल और एस्काफ सिरप मिला जिसमे कोडीन नाम का नशीला पदार्थ का मिश्रण पाया गया।

कोडीन अपने आप में बहुत ही नशीला पदार्थ होता है जो प्रतिबंधित है। युवा पीढ़ी को इसका आदी बनाने के लिए इन कफ सिरपों में मिलाकर बाजार में खपाया जा रहा है। पूरे मामले को लेकर एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी,इसके बाद एक ट्रक बरामद किया गया जिसकी जांच करने पर बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुआ है। जिसे बॉर्डर क्षेत्र में प्रयोग करने के लिए ले जाया जा रहा था पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़े   बाल-बाल बचा राहुल, कटी गर्दन का हुआ सफल आपरेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *