जुबिन नौटियाल ने शेयर की अस्पताल से तस्वीर,कहा-‘भगवान ने बचा लिया’

जुबिन नौटियाल ने शेयर की अस्पताल से तस्वीर,कहा-‘भगवान ने बचा लिया’


नई दिल्ली। सिंगर जुबिन नौटियाल को कोहनी, पसलियों और सिर में चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद उन्हें छुट्टी मिल गई है। आपको बता दें कि लुट गए फेम सिंगर को एक बिल्डिंग की सीढ़ी से गिरने के बाद मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उन्होंने फैंस के साथ अपनी तबीयत का अपडेट साझा किया है और कहा है कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह ठीक हो रहे हैं।

rajeshswari

गौरतलब है कि रातां लंबियां फेम जुबिन नौटियाल को शुक्रवार यानी 2 दिसंबर को शरीर के कई अंगों में चोट लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया था। उनकी टीम के अनुसार, 33 वर्षीय बॉलीवुड सिंगर के दाहिने हाथ का ऑपरेशन हुआ है।

नौटियाल ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए उनकी सलामती की दुआं करने वाले लोगों का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- “अपने आशीर्वाद के लिए आप सभी का धन्यवाद। भगवान मुझ पर नजर बनाए हुए थे और उस घातक दुर्घटना से मुझे बचा लिया। मुझे छुट्टी मिल गई है और मैं ठीक हो रहा हूं।” इस ट्वीट के साथ उन्होंने अस्पताल में खाना खाते हुए अपनी एक फोटो भी शेयर की है। इस फोटो में नुटियाल का दायां हाथ बैंडेज से ढका हुआ नजर आ रहा है।

सिंगर जुबिन नौटियाल के साथ हुआ दर्दनाक हादसा
खबरों के अनुसार,जैसे ही जुबिन नौटियाल के साथ ये दुर्घटना घटी, उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दुर्घटना में उन्हें काफी चोट पहुंची थी और जब उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था तो उस समय वह बुरी तरह से जख्मी थे।

इसे भी पढ़े   समाज के अंतिम व्यक्ति तक जुड़ाव ही दिलाता है पहचान : डॉ. अशोक कुमार सिंह

ANI ने सिंगर की पीआर टीम की ओर से जारी एक बयान का हवाला देते हुए कहा- “सिंगर जुबिन नौटियाल ने आज सुबह एक इमारत की सीढ़ी से गिरने के बाद अपनी कोहनी तोड़ दी, उनकी पसलियों में चोट लग गई और उनके सिर में चोट पहुंची है। उन्हें हाल ही में मुंबई के एक अस्पताल में ले जाया गया है। उनके दाहिने हाथ का ऑपरेशन होगा”।

गौरतलब है कि पहाड़ी सिंगर जुबिन नौटियाल ने धीरे धीरे अपनी मधुर आवाज से लोगों के दिलों में जगह बना ली है। वह अब तक कई चार्टबस्टर गाने गा चुके हैं जिसमें ‘रातां लंबियां’,‘लुट गए’,‘हमनावा मेरे’,‘तुझे कितने चाहने लागे हम’जैसे हिट गाने शामिल हैं।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *