लव जिहाद:रोहन राय बनकर शाहजेब ने रचाई शादी, घर ले जाकर धर्म परिवर्तन के लिए बनाने लगा दबाव,आरोपी गिरफतार

लव जिहाद:रोहन राय बनकर शाहजेब ने रचाई शादी, घर ले जाकर धर्म परिवर्तन के लिए बनाने लगा दबाव,आरोपी गिरफतार

सोनभद्र । जिले में लव जिहाद का मामला सामने आया है। प्रकरण राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती से पहचान छिपाकर समुदाय विशेष के एक युवक ने खुद को हिंदू बताते हुए शादी रचा ली। सोशल मीडिया के जरिए परवान चढ़े प्रेम संबंधों के बाद शादी रचाने वाली युवती को हकीमत की जानकारी तब हुई, ज बवह अपने प्रेमी के घर पहुंची। आरोप है कि शादी के बाद उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया गया। दहेज के लिए भी प्रताडित किया गया। एतराज पर हत्या करने की धमकी दी गई। मामले में पुलिस ने धारा 416, 376, 498ए, 506 आईपीसी और 3/4 डीपी एक्ट तथा 3/5(1) उत्तर प्रदेश धर्म परिवर्तन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ कर, दोपहर बाद चालान कर दिया गया।

rajeshswari

बताते हैं कि पीड़िता की तरफ से गत 29 फरवरी को राबटर्सगंज कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी गई कि चुर्क निवासी साहजेब ने रोहन राय के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर उससे वर्चुअल दोस्ती की। बाद में इसी नाम के जरिए संबंध बनाकर उससे बातचीत शुरू कर दी। आखिर तक पहचान छिपाते हुए, उससे शादी भी रचा ली। विवाह के बाद पता चला कि उसने रोहन राय नहीं बल्कि चुर्क बाजार के वार्ड 10 निवासी साहजेब पुत्र रिजवान हुसैन के साथ शादी की है। आरोप है कि विवाह के बाद उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने के साथ ही, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव दिया गया। इंकार पर तरह-तरह की धमकियां दी गई। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि मामले में साहजेब उर्फ रोहन राय पुत्र रिजबान हुसैन निवासी वार्ड नंबर 10 चुर्क बाजार, थाना रॉबर्ट्सगंज को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद उसका धारा 416, 376, 498ए, 506 आईपीसी और 3/4 डीपी एक्ट तथा 3/5(1) उत्तर प्रदेश धर्म परिवर्तन अधिनियम के तहत न्यायालय के लिए चालान किया गया है।

इसे भी पढ़े   सीएम योगी कल गोरखपुर का दौरा करेंगे,504 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *