भूमिहार जागरण मंच ने कजरी महोत्सव के अवसर पर किया धारावाहिक “बिंदी” का शुभारंभ
आज रात 8:30 से होगा कलर्स चैनल पर प्रसारण
मुंबई (जनवार्ता)। भूमिहार जागरण मंच के तत्वावधान में आयोजित कजरी महोत्सव के अवसर पर धारावाहिक “बिंदी” का शानदार शुभारंभ किया गया। यह धारावाहिक 17 सितंबर मंगलवार से प्रत्येक रात्रि 8:30 बजे कलर्स चैनल पर प्रसारित होगा।
इस धारावाहिक के निर्माता मंच के सदस्य आनंद सिंह हैं, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण परियोजना को साकार किया है। भूमिहार जागरण मंच ने उनके इस सराहनीय प्रयास के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।
मंच ने अपने सभी सदस्यों, भाइयों-बहनों और समाज के लोगों से अपील की है कि वे धारावाहिक “बिंदी” को अवश्य देखें और अपने स्नेह, आशीर्वाद व समर्थन से इसे सफल बनाएँ। यह धारावाहिक सामाजिक मूल्यों और संस्कृति को बढ़ावा देने का एक सशक्त माध्यम बनेगा।