स्वस्थ नारी सशक्त परिवार व राष्ट्रीय पोषण माह का भव्य शुभारंभ
842 यूनिट रक्तदान के साथ विशेष स्वास्थ्य शिविर
वाराणसी (जनवार्ता) : भारत सरकार के स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान* और *राष्ट्रीय पोषण माह* का शानदार आगाज मंगलवार को वाराणसी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय से हुआ। अभियान का उद्घाटन श्रम एवं सेवायोजन समन्वय मंत्री अनिल राजभर और स्टांप व न्यायालय शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने किया। *स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान* 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक और *राष्ट्रीय पोषण माह* 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक चलेगा।


कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश के धार से दिए गए संदेश का सीधा प्रसारण देखा। प्रधानमंत्री ने कहा, “नारी शक्ति राष्ट्र की प्रगति का मुख्य आधार है। यह अभियान माताओं-बहनों के स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य के लिए समर्पित है। हमारा लक्ष्य है कि कोई भी महिला जानकारी या संसाधनों के अभाव में गंभीर बीमारी का शिकार न हो।” उन्होंने बीपी, डायबिटीज, एनीमिया, टीबी और कैंसर जैसी बीमारियों की जांच पर जोर दिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि अभियान के तहत जिले के सभी जिला स्तरीय अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में महिलाओं, बच्चों, किशोर-किशोरियों और वृद्धजनों की जांच के साथ-साथ टीकाकरण और स्क्रीनिंग की जा रही है।
उद्घाटन समारोह में मंत्री अनिल राजभर ने अन्नप्राशन और गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया। साथ ही क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वितरण भी किया गया। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नीलू मिश्रा और डब्ल्यूएचओ की सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ. चेल्सि चेल्लादुरई को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर जिले के 17 केंद्रों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए, जिसमें जनपदवासियों ने उत्साहपूर्वक 842 यूनिट रक्तदान किया।
सीएमओ डॉ. चौधरी ने कहा, “इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना और गंभीर बीमारियों की समय पर जांच करना है। स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और मजबूत समाज की नींव है।” उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि वे अपने परिवार की महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण अवश्य कराएं।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.एस. राम, जिला कार्यक्रम अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। यह अभियान महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और बेहतर समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

