तीन सौ करोड़ की संपत्ति के लिए ससुर का मर्डर! 1 करोड़ रुपये खर्च कर बहू ने रची खौफनाक साजिश

तीन सौ करोड़ की संपत्ति के लिए ससुर का मर्डर! 1 करोड़ रुपये खर्च कर बहू ने रची खौफनाक साजिश

नई दिल्ली। इंसान जिंदगी भर धनवान बनने के लिए दिन-रात मेहनत करता है। लेकिन जब यह धन उसके लिए जानलेवा बन जाए तो क्या ही कहा जा सकता है। महाराष्ट्र के नागपुर में करीब 300 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक की एक्सिडेंट में करीब 15 दिन पहले मौत हो गई थी। जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि यह एक्सिडेंट नहीं बल्कि सोचे- समझे तरीके से करवाई गई हत्या थी। पुलिस के मुताबिक यह सारा हत्याकांड उनकी बहू ने ही प्लान किया था, जो अपने ससुर के मर्डर के बाद 300 करोड़ की संपत्ति पर मौज करना चाहती थी।

एक्सिडेंट में बिजनेसमैन की हुई मौत
पुलिस के मुताबिक नागपुर में रहने वाले पुरुषोत्तम पुत्तेवार (82) जाने- माने बिजनेसमैन और 300 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालिक थे। उनका बेटा मनीष एक डॉक्टर है, जबकि बहू अर्चना मनीष पुत्तेवार (53) पुणे के नगर नियोजन विभाग में सहायक निदेशक है। करीब 15 दिन पहले वे अस्पताल में भर्ती अपनी पत्नी शकुंतला को देखने के लिए गए थे। वे एक सर्जरी के बाद रिकवरी कर रही थे। वापस लौटते वक्त एक कार पुरुषोत्तम पुत्तेवार को कुचल दिया। इस घटना में उनकी मौके पर मौत हो गई थी।

कार नंबर के जरिए आरोपियों तक पहुंची पुलिस
जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो कार के नंबर के जरिए वह गाड़ी चलाने वाले आरोपियों तक पहुंच गई। वे आरोपी और कोई नहीं बल्कि उनके बेटे का ड्राइवर बागड़े था। उसने इस काम में दो अन्य आरोपियों नीरज निमजे और सचिन को भी शामिल किया था। पूछताछ में उन आरोपियों ने जो खुलासा किया, उसे जानकर पुलिस अधिकारी भी चौंक गए।

इसे भी पढ़े   प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने बीएचयू के 29वें कुलपति के रूप में कार्यभार संभाला

बहू ने साजिश करके करवाई थी हत्या
आरोपियों ने बताया कि पुरुषोत्तम की मौत एक्सिडेंट में नहीं हुई, बल्कि उन्हें योजना बनाकर मारा गया है और यह सारा षडयंत्र उनकी बहू अर्चना ने किया था। ड्राइवर बागड़े ने बताया कि अर्चना ने अपने ससुर को मरवाने के लिए उन पर एक करोड़ रुपये खर्च किए थे। इन पैसों से उन्होंने एक कार खरीदी और उसके बाद योजना बनाकर घटना को अंजाम दे दिया। आरोपियों ने दावा किया कि अर्चना ने पूरी घटना को इस तरह अंजाम देने के लिए कहा था, जिससे वह एक सामान्य एक्सिडेंट लगे। लेकिन गाड़ी के नंबर सीसीटीवी में दर्ज हो जाने और पुलिस को खुफिया टिप मिलने के बाद सारा मामला उजागर हो गया। पुलिस ने आरोपियों से दो कारें, सोने के आभूषण और मोबाइल फोन भी जब्त किए।

ससुर की संपत्ति हड़पने की थी योजना
ऐसा करने के पीछे अर्चना की मंशा अपने ससुर की 300 करोड़ रुपये की संपत्ति पर लगी थी। वह ससुर को मारकर उनकी संपत्ति पर ऐश करना चाहती थी। आरोपियों के इस कबूलनामे के बाद पुलिस ने पिछले अर्चना को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने बहू अर्चना समेत तीनों आरोपियों पर आईपीसी और मोटर वाहन अधिनियम के तहत हत्या और अन्य धाराओं का आरोप भी लगाए हैं। इसी बीच पुलिस को नगर नियोजन विभाग में अर्चना पुट्टेवार के काम में भारी अनियमितताएं भी मिली हैं। उन पर नियमों का उल्लंघन कर अवैध ले आउट को मंजूरी देने के आरोप हैं। माना जा रहा है कि अब अर्चना के भ्रष्टाचार की भी पोल खुल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *